1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन क्विज: प्रश्नोलॉजी (09.08 से 15.08.2014)

८ अगस्त २०१४

इस हफ्ते का सवाल जुड़ा है रोबोट वाली गोशाला से. एक आसान से सवाल का जवाब जिता सकता है आपको आईपॉड शफल जैसे इनाम. क्विज में हिस्सा लेने के लिए क्लिक करें.

https://p.dw.com/p/1CrR4
01.2012 DW TV euromaxx quiz ipod

जर्मनी में गोशालाएं हाईटेक होती जा रही हैं. गायों को नहलाना, तबेले में गोबर साफ करना, दूध निकालने से लेकर चारा देने जैसा सारा काम अब रोबोट करने लगे हैं. आपको बताना है कि चारा डालने वाले जिस रोबोट के बारे में आपने रिपोर्ट में देखा, उसका नाम क्या है.

1. लीजा

2. लिली

3. यूनो

4. नैनो

प्रश्नोलॉजी का यह सवाल 09 अगस्त को दिखाए गए मंथन पर आधारित है.

अपने जवाब आप शुक्रवार, 15 अगस्त 2014 तक फेसबुक पर हमें भेज दें. विजेताओं को मिलेंगे कई शानदार इनाम. सभी विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे और उन्हें अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें.

जवाब देने के लिए यहां क्लिक करें

देखना न भूलें, मंथन हर शनिवार सुबह 10:30 बजे डीडी नेशनल पर.