1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन क्विज: प्रश्नोलॉजी (20.12 से 26.12.2014)

१९ दिसम्बर २०१४

मंथन में इस हफ्ते पूछे गए सवाल के सही जवाब से आप जीत सकते हैं आईपॉड शफल जैसे इनाम. क्विज में हिस्सा लेने के लिए अपना जवाब नीचे दिए गए लिंक पर भेजें.

https://p.dw.com/p/1E6w1

सर्दियों में काफी ऊर्जा खर्च होती है. आईटी कंपनियों के सामने दुविधा दूसरी है. उन्हें इमारत गर्म रखनी है लेकिन सर्वर रूम ठंडे होने चाहिए वरना कंप्यूटर गड़बड़ा जाएंगे. जर्मनी में क्लाउड एंड हीट नाम की कंपनी ने एक तीर से दो शिकार करने का उपाय ढूंढ निकाला है. आपको बताना है कि कंपनी ने सुपर कंप्यूटर की गर्मी का इस्तेमाल कहां किया है.

ए. चाय बनाने में

बी. इमारत गर्म रखने में

सी. बिजली बनाने में

इस सवाल का उत्तर 20 दिसंबर के मंथन पर आधारित है. जवाब भेजने के लिए यहां क्लिक करें.

अपने जवाब आप शुक्रवार, 26 दिसंबर 2014 तक फेसबुक पर हमें भेज दें. विजेताओं को मिलेंगे कई शानदार इनाम. सभी विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे और उन्हें अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें.

देखते रहिए, विज्ञान का खास शो मंथन डीडी नेशनल पर.