1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन क्विज: प्रश्नोलॉजी (24.01 से 30.01.2015)

२३ जनवरी २०१५

मंथन में इस हफ्ते पूछे गए सवाल के सही जवाब से आप जीत सकते हैं आईपॉड शफल जैसे इनाम. क्विज में हिस्सा लेने के लिए अपना जवाब नीचे दिए गए लिंक पर भेजें.

https://p.dw.com/p/1EPVE
DW iPOd Nano 8 GB Gewinnspiel

जन्म के साथ ही हमारा हृदय धड़कना शुरू हो जाता है और इसकी धड़कन बंद होने का मतलब है मृत्यु. दुनिया भर में हर साल लाखों लोग हृदय की बीमारियों से मारे जाते हैं. आपको बताना है कि हृदय आखिर क्या काम करता है.

ए. खून को साफ करता है

बी. खाना पचाता है

सी. खून को पूरे शरीर तक पहुंचाता है

इस सवाल का उत्तर 17 जनवरी के मंथन पर आधारित है. जवाब भेजने के लिए यहां क्लिक करें.

अपने जवाब आप शुक्रवार, 30 जनवरी 2015 तक फेसबुक पर हमें भेज दें. विजेताओं को मिलेंगे कई शानदार इनाम. सभी विजेताओं के नाम हमारी वेबसाइट और फेसबुक पर जारी किए जाएंगे और उन्हें अलग से भी सूचित किया जाएगा. कृपया जवाब के साथ अपना नाम और पता साफ साफ अक्षरों में लिखें.

देखते रहिए, विज्ञान का खास शो मंथन डीडी नेशनल पर.