1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन में आपकी भागीदारी

२१ अक्टूबर २०१३

मंथन में बॉडीपेंटिंग, ईको फ्रेंडली थैलियों तथा ईफा शो में नई नई तकनीक से संबंधित जानकारियां पाठकों को कैसी लगी, पढ़ते हैं, उनके संदेशों में

https://p.dw.com/p/1A3Aa
Bodypainter Johannes Stoetter of Italy, works on his model during the 6th Bodypainting Trophy competition at the BEAUTY FORUM and trade fair in Leipzig, eastern Germany, Saturday, April 13, 2013. BEAUTY FORUM 2013 is one of the most important cosmetic trade fairs in Germany. (AP Photo/Jens Meyer)
तस्वीर: picture alliance/AP Photo

मंथन में सभी विषय एक से बढ़कर एक थे. बर्लिन के ईफा शो में नई तकनीक की झलक देखने को मिली, जिसमें टीवी और कंप्यूटर को एक जैसा चलाकर दिखाया गया, जो काफी आकर्षक था. कचरे के निपटान में जर्मनी का सचमुच कोई मुकाबला नहीं. पर्यावरण को बचाने के लिए प्लास्टिक के इस्तेमाल हर हाल में कम करना होगा. ईको फ्रेंडली थैलियां तैयार करने की जानकारी दिलचस्प और उपयोगी लगी. ताजिकिस्तान में जंगलों और पर्यावरण को बचाने के प्रयास से हमें आशा की किरण दिखाई दी. कुल मिलाकर इस बार भी मंथन बहुत ही रोचक और ज्ञानवर्धक लगा. इसके लिए मंथन की पूरी टीम को बधाई एवं धन्यवाद.

चुन्नीलाल कैवर्त, जिला बिलासपुर, छत्तीसगढ़

~~~

मंथन लोकप्रियता के शिखर पर चढ़ता जा रहा है, कारण विज्ञान से जुड़ी नई खोज, पर्यावरण में हो रहे बदलाव, टेलीकम्युनिकेशन के उपकरणों का विस्तार, उपग्रहों के बढ़ते स्रोत, सोशल मीडिया में उभरते विकल्प, निजी जीवन में उपयोग वस्तुओं के नवीनीकरण, कला संबंधी अनोखी खोज, विश्व की सभी बड़ी संस्थाओं में हो रहे शोधकार्य, ये वह तमाम पहलू हैं जिस पर बड़ी गंभीरता से मंथन हमको अवगत कराता है. आप से निवेदन है कि इसके समय में वृद्धि करके एक घंटा कर दें.

मुहम्मद सादिक, ग्राम लोहिया,पोस्ट अमिलो, जिला आज़मगढ़, उत्तर प्रदेश

~~~

डीडब्ल्यू हिन्दी फेसबुक पर पल पल के बदलते घटना क्रम पर ताजा जानकारी अपने पाठकों के लिए अपडेट करता है जो मुझे बेहद अच्छा लगता है. शायद यही कारण है कि मैं प्रतिदिन डीडब्ल्यू फेसबुक और वेबसाइट यूस करता हूं और लाइक करता हूं. अगर आपको मेरे कमेंट में कोई कमी हो तो जरूर बताईएगा. फेसबुक पर आपने प्रतियोगिताओं की बरसात सी कर दी है. इन तमाम प्रतियोगिताओं में भाग जरुर लेता हूं. इससे बहुत सी जानकारियां मिलती हैं. आखिर में दशहरा और ईद की ढेर सारी शुभकामनाएं. आशा है दोस्ती का यह रिश्ता दिन दुगनी रात चौगुनी तरक्की करेगा.

फ़िरोज अख्तर अंसारी, मुबारकपुर, आजमगढ़, उत्तर प्रदेश

~~~

Einkaufstüten mit dem Aufdruck "kompostierbar" des Handelsunternehmens Rewe liegen am Mittwoch (11.04.2012) in Berlin auf einem Tisch. Verbraucherschützer haben darauf aufmerksam gemacht, daß die Tragetaschen aus Bioplastik zu mehr als zwei Dritteln aus Erdöl bestehen und weder kompostiert noch recycelt werden können. Foto: Jens Kalaene dpa/lbn
तस्वीर: picture-alliance/ZB

शरीर पर बने टैटू तो आम हैं, लेकिन मंथन में केमोफ्लाज बॉडीपेंटिंग के बारे में जानकर और इस पेंटिंग की रोचक और शानदार तस्वीरें देख कर सच में, मैं न केवल हैरान रह गया, बल्कि बहुत मजा आया. इस अनोखे कलाकार की कुशलता और काम पर पकड़ के लिए उनकी सराहना करनी ही पडेगी. हमारे लिए तो ये पेंटिंग और जानकारी एकदम आश्चर्यजनक और बिल्कुल अलग ही है. जब कि एयर न्यूजीलैंड वालों ने तो अपने पूरे क्रू को ड्रेस को छोड, सब के जिस्मों पर पैंट करवा दिया है. वैसे यह अनोखा कलाकार इस काम के लिए पैसे कितने लेता है, और एक बार किया गया पैंट कितने समय तक के लिए चलता है, अगर इस बारे में भी आप थोड़ा सा बता देते तो बेहतर रहता. बहरहाल मंथन की अब तक की कुछ जबरदस्त रिपोर्टों में से एक रिपोर्ट ये भी कही जा सकती है. और इसके लिए आपका बहुत शुक्रिया.

आजम अली सूमरो, ईगल इंटरनेशनल रेडियो लिस्नर्स कलब, खैरपुर मीरस सिंध, पाकिस्तान

~~~

संकलनः विनोद चड्ढा

संपादनः आभा मोंढे

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी