1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मंथन में इस बार

२४ दिसम्बर २०१४

मंथन में इस बार बात मिनी लंग के बारे में जिस पर टेस्ट करके डॉक्टर पता कर सकते हैं कि किसी मरीज के लिए सबसे अच्छा इलाज कौन सी दवा से हो सकता है. मंथन में इस पर रिपोर्ट देखें.

https://p.dw.com/p/1E9aa
Sendungslogo TV-Magazin "Manthan" (Hindi)
तस्वीर: DW

पिछले सालों में लंग कैंसर के इलाज में काफी प्रगति हुई है लेकिन फिर भी कीमोथेरपी में हर मरीज के लिए सही दवा की पहचान करनी होती है. जर्मनी में रिसर्चरों ने अब एक मिनी लंग विकसित किया है जिस पर डॉक्टर सिर्फ दवाएं टेस्ट कर सकते हैं. और अगर हर मरीज के लिए ऐसा मिनी लंग बनाया जा सके, तो दवा पहचानने और देने में दिक्कत नहीं होगी.

29.01.2014 DW TV Fit und Gesund Herstellung Lunge
मिनी लंग बनाने की तरकीबतस्वीर: Fotolia

लंग कैंसर का पता लगने पर अकसर मरीजों के इलाज में कीमोथेरपी की बारी आती है. लेकिन किस मरीज पर कौन सी दवा सबसे ज्यादा असर करेगी, इसका पता करना मुश्किल है, क्योंकि एक दवा हर मरीज के लिए इस्तेमाल नहीं हो सकती.

खाद्यान्न की सुरक्षा

भारत जैसे देशों में खाने के लिए अनाज की खूब पैदाइश होती है, लेकिन कई बार इसे सही तरह से स्टोर नहीं किया जाता. गोदामों में या तो चूहे आ जाते हैं या कीड़े धान और दानों को खत्म कर देते हैं. ऐसे में खाद्यान्न को बचाने के लिए क्या किया जा सकता है? कासेल विश्वविद्यालय के ऊवे रिष्टर इन्हें खत्म करना चाहते हैं क्योंकि विकासशील देशों में 30 से 70 प्रतिशत फसल इनकी वजह से खराब होती है. एक मिनी सेंसर की मदद से वह इन कीड़ों की करतूतों पर नजर रख सकते हैं और पता कर सकते हैं कि वह गोदाम में किस जगह पर हैं.

Sojafeld in Paraguay
खाद्यान्न की सुरक्षातस्वीर: Duarte/AFP/GettyImages

समुद्रों को बचाने की पहल

पृथ्वी लगभग 75 प्रतिशत पानी से ढकी है. महासागरों में अलग अलग तरह के जीव जंतु पाए जाते हैं. इनमें से कई के बारे में हमें पता भी नहीं. रोजाना लाखों मछुआरे इन समुद्रों से मछली पकड़ते हैं. लेकिन अब समुद्रों को इससे खतरा होने लगा है. ब्लू सॉल्यूशन्स नाम की संस्था अब स्थानीय संगठनों के साथ मिल कर समुद्रों को टिकाऊ तरीके से बेहतर करने की कोशिश कर रही है. इस वक्त प्रोजेक्ट कैरिबियाई द्वीपों में चल रहा है.

ओएसजे/एजेए