1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मखाया नतिनी की विदाई में शाहरुख भी

५ नवम्बर २०१०

दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज मखाया नतिनी की विदाई में शाहरुख खान, अनिल कपूर और प्रियंका चोपड़ा भी शरीक होंगे. नतिनी ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने का एलान किया है.

https://p.dw.com/p/PzCL
तस्वीर: DW

दक्षिण अफ्रीका के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वालों में दूसरे नंबर के इस खिलाड़ी को धूमधाम से विदाई दी जाएगी.

अगले साल 9 जनवरी को डरबन में उनका विदाई समारोह आयोजित किया जाएगा. चमकता दमकता कॉन्सर्ट इस विदाई समारोह का हिस्सा होगा. इस कॉन्सर्ट को चमक देने वालों में बॉलिवुड के सितारे भी होंगे.

Cricketspieler Makhaya Ntini
मखाया नतिनीतस्वीर: AP

33 साल के नतिनी ने इसी सप्ताह अपने संन्यास का एलान किया है. उन्हें विदाई देने के लिए द न्यू एज फ्रेंडशिप सेलिब्रेशन कॉन्सर्ट आयोजित किया जाएगा. इस मौके पर एक टी20 मैच भी कराया जा रहा है. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच होने वाले इस खास मैच को मशहूर मोसेस माभिदा स्टेडियम में खेला जाएगा. यह स्टेडियम खास तौर पर फुटबॉल वर्ल्ड कप के लिए बनाया गया था.

इस कॉन्सर्ट की एक और खासियत और है. यह कॉन्सर्ट भारतीय इतिहास के एक पन्ने से भी जुड़ा है. इस साल भारतीय मजदूरों के पहले जत्थे के दक्षिण अफ्रीका पहुंचने को 150 साल पूरे होने का जश्न मनाया जा रहा है. डरबन में होने वाला कॉन्सर्ट इस जश्न का आखिरी समारोह होगा. 1860 में अंग्रेज सरकार भारतीय मजदूरों को गन्ने की खेती के लिए दक्षिण अफ्रीका के नटाल ले गई थी. इस घटना के 150 साल पूरे होने पर कई समारोह आयोजित किए गए. अब इन समारोहों का समापन क्रिकेट मैच के जरिए होगा. संयोगवश यह मखाया नतिनी का आखिरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट मैच होगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ए कुमार