1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मणि को मिली मात, पॉल की सच हुई बात

१२ जुलाई २०१०

31 दिन के हंगामे के बाद फ़ुटबॉल वर्ल्ड कप समाप्त हो गया. नए सितारे उभरे, पुराने लुढ़के. मैदान के बाहर का सितारा जर्मनी का ऑक्टोपस है जिसने सही नतीजे बताए, लेकिन सिंगापुर के एक तोते ने गलत विजेता बता अपनी कीमत घटा ली.

https://p.dw.com/p/OGmI
फिर से वही दामतस्वीर: AP

रविवार को जोहानिसबर्ग के सौकर सिटी स्टेडियम में जैसे ही अंतिम सीटी बजी, भविष्य बताने वाले सिंगापुर के तोते मणि का स्टारडम भी जाता रहा. एम मुनियप्पन का तोता मणि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों की सही भविष्यवाणी करते ही विश्व भर में प्रसिद्ध हो गया. लेकिन सेमीफाइनल में उसने उरुग्वे की जीत की भविष्यवाणी की और नीदरलैंड्स को विश्व कप विजेता बताया. इन गलत भविष्यवाणियों के बाद मणि की कीमत नीचे आ गई है.

तोते के मालिक 70 वर्षीय मुनियप्पन का कहना है कि जिंदगी फिर से सामान्य हो जाएगी. मणि की विश्व कप की भविष्यवाणियों के लिए उसकी कीमत 50 सिंगापुर डॉलर तक जा पहुंची थी. लेकिन अब मणि की फीस फिर से विश्व कप से पहले के स्तर पर आ गई है. लॉटरी के नंबरों के लिए 5 सिंगापुर डॉलर और फुटबॉल मैचों के नतीजों के लिए 4 सिंगापुर डॉलर.

मणि अपनी भविष्यवाणी दो लिफाफों में से एक चुनकर करता है, जिसमें खेलने वाली टीम का झंडा छुपा होता है. हालांकि कुछ दिन पहले मणि ने स्पेन को ही फाइनल का विजेता बताया था, लेकिन जब शुक्रवार को उससे पूछा गया कि स्पेन और नीदरलैंड्स में से कौन विश्व कप ले जाएगा तो उसने अपना मन बदल लिया और ट्रॉफी नीदरलैंड्स को दे दी. लेकिन नतीजा इसके उलट रहा.

Paul Orakel Spanien Niederlande
पॉल का स्पेन बना चैंपियनतस्वीर: AP

इसके विपरीत जर्मनी के ऑक्टोपस पॉल ने अपना रिकॉर्ड कायम रखा और दृढ़ता से स्पेन को विजेता के रूप में चुना. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मीडिया में मणि और पॉल की प्रतिस्पर्धा शुरू हो गई जिसका अंत रविवार रात एक्स्ट्रा समय में स्पेन की जीत के साथ हुआ.

यूं तो सिंगापुर के लिटल इंडिया में मुनियप्पन की दुकान पर मणि का रोजमर्रे का कारोबार शुरू हो जाएगा, लेकिन विश्व कप के दौरान पाई ख्याति इतनी जल्दी उसका साथ नहीं छोड़ेगी. इंटरनेट इनसाइक्लोपीडिया विकिपीडिया पर उसके नाम पर एक पेज बन चुका है.

रिपोर्ट: डीपीए/महेश झा

संपादन: ए कुमार