1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मलाला को अस्पताल से छुट्टी

४ जनवरी २०१३

पढ़ाई की वजह से तालिबान की गोली खाने वाली पाकिस्तानी बहादुर मलाला यूसुफजई को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. उसका ब्रिटेन के अस्पताल में इलाज चल रहा था. हालांकि सर्जरी के लिए उसे दोबारा अस्पताल आना है.

https://p.dw.com/p/17Do7
तस्वीर: Reuters

डॉक्टरों ने कहा कि मलाला अब इतनी अच्छी हो गई है कि आराम से घर पर परिवार के साथ रह सकती है. अक्तूबर में तालिबान लड़ाकों ने स्कूली बस में घुस कर 15 साल की मलाला के सिर में गोली मार दी थी. पाकिस्तान और ब्रिटेन के डॉक्टरों के अथक प्रयास के बाद उसे बचा लिया गया.

पाकिस्तान के सैनिक डॉक्टरों ने शुरू में उसका इलाज किया और बाद में उसे ब्रिटेन भेज दिया गया. यहां के विशेषज्ञ डॉक्टरों का कहना है कि जनवरी के आखिर में या फरवरी के शुरू में उसे दोबारा एडमिट होना पड़ेगा, ताकि उसकी रिकंस्ट्रक्शन सर्जरी की जा सके.

बेहद करीब से मलाला को सिर में गोली मारने की घटना ने पूरी दुनिया को परेशान कर दिया था. पाकिस्तान के स्वात घाटी की यह वारदात अंतरराष्ट्रीय मीडिया की सुर्खियों में रही और यहां तक कि टाइम पत्रिका ने पिछले साल के पर्सन ऑफ द ईयर के लिए भी मलाला का नाम रखा.

Malala Yousafzai
तालिबान के हमले में घायल हुई मलालातस्वीर: picture-alliance/dpa

फर्राटेदार अंग्रेजी बोलने वाली मलाला पूरी दुनिया में तालिबान के विरोध का प्रतीक बन गई और साथ ही महिला तथा शिक्षा के अधिकार की भी. दुनिया भर के करीब ढाई लाख लोगों ने उसे नोबेल पुरस्कार देने की मांग की है और इससे जुड़ी ऑनलाइन अर्जी पर दस्तखत किए हैं.

इंग्लैंड के बर्मिंघम शहर में मलाला का इलाज हुआ. क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल के डॉक्टरों का कहना है कि हालांकि गोली उसके भौं में लगी लेकिन उसकी खोपड़ी नहीं भेद पाई, बल्कि चमड़ी से होती हुई गर्दन तक पहुंच गई. न्यूरोसाइंस और ट्रॉमा के एक्सपर्ट डॉक्टरों ने उसका इलाज किया. क्वीन एलिजाबेथ अस्पताल ऐसे इलाजों के लिए माकूल जगह है.

अस्पताल के मेडिकल डायरेक्टर डेव रॉसर ने कहा, "मलाला एक बहादुर लड़की है. अपने इलाज के दौरान भी उसने बहुत मेहनत की है. मलाला और उसकी देखभाल कर रही मेडिकल टीम से बातचीत के बाद हमने फैसला किया कि वह घर पर रह कर और अच्छी हो सकती है."

वह पहले भी अस्पताल से बाहर निकल चुकी है और अपने मां बाप के अलावा छोटे भाई से भी मिल चुकी है. फिलहाल यूसुफजई का परिवार इंग्लैंड में रह रहा है. रॉसर ने कहा, "जब वह पहले बाहर जा रही थी, तो मेडिकल टीम ने इस बात पर नजर रखी कि उसकी रिकवरी कैसी हो रही है."

मलाला के पिता ने अक्तूबर में भी कहा था कि वह एक बार फिर बुलंद हौसले के साथ आगे बढ़ेगी और अपनी पढ़ाई जारी रखेगी.

एजेए/आईबी (एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें