1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मलेशिया में मॉडल की पिटाई की सज़ा रद्द

Mahesh Jha२ अप्रैल २०१०

मलेशिया की एक मॉडल को बीयर पीने के कारण बेंत से पिटाई की सज़ा से मुक्ति मिल गई है लेकिन दो बच्चों की मां को तीन सप्ताह तक एक चिल्डरेन होम में काम करना होगा.

https://p.dw.com/p/MlnP
तस्वीर: AP

33 वर्षीया मॉडल कार्तिका सारी देवी सुकार्णो ने शुक्रवार को चिल्डरेन होम में काम करना शुरू किया. कार्तिका ने कहा, "मैं अपनी सज़ा स्वीकार करने को तैयार हूं, मैं मजबूत हूं."

एक बार में बीयर पीने के साथ शुरू हुआ कार्तिका का मामला पूरी दुनिया में सुर्खियों में छा गया था. पाहांग के एक होटल बार में बीयर पीने के कारण कार्तिका को एक इस्लामी अदालत ने बेंत से छह बार पिटाई और ज़ुर्माने की सज़ा दी थी. सारी दुनिया में हुए विरोध के बाद प्रांतीय सुल्तान ने सज़ा को बदल दिया.

कार्तिका ने शुक्रवार सुबह पाहांग में धार्मिक अधिकारियों के सामने समर्पण किया जो उसे लेकर चिल्डरेन होम गए. आंखों में आंसू भरे कार्तिका ने कहा, "वह अपने दोनों बच्चों को सबसे अधिक मिस करेगी."

मलेशिया में इस्लामी कानून के आधार पर बेंत से पिटाई की सज़ा पाने वाली कार्तिका पहली महिला है. वहां दोहरी न्याय व्यवस्था है जहां मुसलमानों को इस्लामी कानून के आधार पर भी सज़ा दी जा सकती है. फ़रवरी महीने के शुरू में तीन औरतों को पिटाई की सज़ा दी गई क्योंकि उन्होंने विवाह से बाहर बच्चों को जन्म दिया था.

रिपोर्ट: एजेंसियां/महेश झा

संपादन: ए कुमार