1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मल्लिका पर फिदा ट्रावनकोर का राजपरिवार

२० अक्टूबर २०१०

बिजलियां गिराती हसीना से फुफकारती नागिन बनी मल्लिका का जलवा ट्रावनकोर के राजपरिवार पर भी छा गया है. मलिका की नई फिल्म के साथ राजपरिवार की सदस्य लक्ष्मी बाई नालापेट ने एक्टिंग की दुनिया में कदम रखा है.

https://p.dw.com/p/PiMr
तस्वीर: AP

लक्ष्मी बाई इन दिनों मल्लिका की तारीफ करते नहीं थकतीं. अपनी पहली ही फिल्म में मल्लिका के साथ काम करके लक्ष्मी खुद को गौरवशाली मानती हैं.

लक्ष्मी ने कहा, " मल्लिका एक बहुत होनहार और बहुत समर्पित अभिनेत्री हैं. मल्लिका ने चार मिनट के स्नेक डांस को बढ़िया से करने के लिए कई घंटो तक मेहनत की." लक्ष्मी तिरुअनंतपुरम में पत्रकारों को इस फिल्म के बारे में बता रही थी. पूरे भारत में ये फिल्म 22 अक्टूबर को रिलीज हो रही है.

सम्मानित पत्रकार एम डी नालापेट की पत्नी और मशहूर लेखक सुरैया की बेटी हैं. लक्ष्मी के मुताबिक संयोग से ये रोल उनको मिल गया. वो कहती हैं, "हिस्स के निर्देशक गोविंद मेनन मेरे दोस्त हैं और उन्होंने ही मुझे फिल्म में काम करने के लिए बुलाया. "फिल्म के बारे में लक्ष्मी ने बताया, "ये एक दिलचस्प फिल्म है जो आस्था, अंधविश्वास और धर्म के अलग अलग पहलुओं की छानबीन करती है."

फिल्म एक अमेरिकी युवक के दक्षिण पश्चिमी भारत के मलाबार तट के कठिन सफर की कहानी है जो ये मानता है कि भारत में सर्पदेवियां मौजूद हैं जिन्हें वो ढूंढ सकता है. ये पूछने पर कि क्या फिल्म सर्पदेवियों की पूजा और इस तरह के दूसरे अंधविश्वासों को जायज ठहराती है, लक्ष्मी ने कहा, "इसका फैसला तो दर्शकों को करना है."

मल्लिका और लक्ष्मी ने सोमवार को नागराज मंदिर में दर्शन और पूजा की. यह केरल के सबसे प्रमुख मंदिरों में से एक है. हिस्स के बाद भारत और चीन के फिल्मकारों की बनाई एक फिल्म में लक्ष्मी को काम करने का प्रस्ताव मिला है.

रिपोर्टः एजेंसियां/एन रंजन

संपादनः एमजी

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें