1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मशक्कत के बाद जीता बायर्न म्यूनिख

२१ अगस्त २०१०

बुंडेसलीगा के पहले मैच में बायर्न म्यूनिख को जीत के लिए आखिरी मिनट का इंतजार करना पड़ा. म्यूनिख ने ये मैच 2-1 से जीत ही लिया. पूरे मैच में म्यूनिख ही हावी रहा लेकिन वोल्फ्सबुर्ग ने बराबरी की टक्कर दी बायर्न को.

https://p.dw.com/p/OstW
बास्टियान का विजयी गोलतस्वीर: AP

शुक्रवार की रात बुंडेसलीगा सीजन का शुरुआती मैच म्यूनिख के दबदबे में रहा. म्यूनिख में हुए इस मैच में पहला गोल थॉमस मुइलर और विजयी गोल बास्टियान श्वाइनश्टाइगर के नाम रहा. शुरुआत अच्छी होने के बावजूद म्यूनिख को गोल के मौके कम मिले. खेल के पहले दस मिनट में ही मुइलर के गोल के कारण म्यूनिख को बढ़त मिली. पहले हाफ में खेल पर उसी ने दबदबा बनाए रखा. .

टोनी क्रूस के शानदार पास के बाद मुइलर ने गेंद रोकी और अपने बाएं पैर से गेंद गोल में दागी. पहले हाफ में खेल पर म्यूनिख का दबदबा बना रहा लेकिन गोल के कोई मौके टीम ने नहीं बनाए. हालांकि एक बार मुइलर ने रिबेरी को पास दिया लेकिन गेंद गोल पोस्ट के काफी ऊपर से निकल गई. हाफ टाइम के बाद वोल्फ्सबुर्ग के कोच स्टीव मेक्लारेन ने मिडफील्डर ज़्वेज़दान मिसिमोविच को मैदान पर भेजा और इसके बाद खेल में उन्होंने पकड़ बनाई.

Flash-Galerie FC Bayern München gegen VfL Wolfsburg
एडिन ज़ेको के हेडर से हुआ स्कोर 1-1 से बराबरतस्वीर: picture alliance/dpa

55वें मिनट में वोल्फ्सबुर्ग ने स्कोर बराबर करने का मौका कैश किया. पिछले सीजन के टॉप स्कोरर एडिन ज़ेको ने 55 वें मिनट में गोल दागा. इसके बाद बायर्न को अगला गोल करने के लिए बहुत मशक्कत करनी पड़ी मैच खत्म होने के आखिरी मिनटों में बास्टियान श्वाइनश्टाइर के गोल ने बायर्न म्यूनिख को जीत दिलाई.

बायर्न के कोच लुई फान गाल ने कहा, "एक जीत और तीन अंक मुझे खुश करते हैं. दूसरे हाफ के पहले 15 मिनट में हमने बहुत बार गेंद प्रतिद्वंद्वी टीम को दी. लेकिन हमने अच्छा खेला. रिबेरी पूरे 90 मिनट खेले ये अविश्वसनीय है."

इस मैच में फान गाल ने डिफेन्स के लिए होल्गर बाडश्टूबर और डानिएल फान बुइटेन को टीम में जगह दी और अर्जेंटीना के मार्टिन डेमिचेलिस को जगह नहीं दी. इसका विरोध करते हुए डेमिचेलिस ने खेलने से मना कर दिया. खेल के अंतिम क्षणों में वोल्फ्सबुर्ग जीतने के लिए जी तोड़ कोशिश कर रहा था लेकिन किस्मत बायर्न की अच्छी थी कि आखिरी मौके पर उन्होंने मैच को अपने पाले मे खींच लिया. शनिवार को शाल्के और हैम्बर्ग और वेर्डर ब्रेमन का होफनहाइम के साथ मैच है.

रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः एस गौड़

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें