1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मशहूर गायक सोलोमन की एयरपोर्ट पर मौत

१० अक्टूबर २०१०

मशहूर सोल सिंगर सोलोमन बुर्के की एम्सटर्डैम के शिफोल एयरपोर्ट पर मौत हो गई. बुर्के ने एवरीबडी नीड्स समबडी टु लव और क्राई टु मी जैसे बेहद हिट गीत रचे. क्राई टु मी को तो फिल्म डर्टी डांसिंग में भी इस्तेमाल किया गया.

https://p.dw.com/p/PaWg
फिल्म डर्टी डांसिंग में मशहूर क्राइ टु मी गीततस्वीर: AP

एयरपोर्ट पुलिस के प्रवक्ता रॉबर्ट फान कैपेल ने रविवार को उनकी मौत की पुष्टि की. नीदरलैंड्स के सरकारी टेलीविजन एनओएस ने खबर दी है कि बुर्के की मौत रविवार सुबह जहाज में ही हुई. वह लॉस एजेंलिस से आए थे. हालांकि यह अभी तक पता नहीं चल पाया है कि उनकी मौत किस वजह से हुई.

बुर्के ग्रैमी अवॉर्ड जीत चुके थे. उन्हें रॉक एंड रॉक हॉल ऑफ फेम में भी शामिल किया गया था. वह मंगलवार को एम्सटर्डैम के एक चर्चित क्लब में अपना कार्यक्रम पेश करने के लिए आ रहे थे.

अमेरिका में फिलाडेल्फिया के रहने वाले बुर्के के संगीत ने काफी तारीफ बटोरी. उन्होंने 1964 में एवरीबडी नीड्स समबडी टु लव लिखा. बहुत जल्दी ही इसे रोलिंग स्टोन्स और विल्सन पिकेट ने रिकॉर्ड किया. बाद में इसे ब्लूज ब्रदर्स ने भी गाया. अटलांटिक रिकॉर्ड्स के निर्माता जेरी वेक्सलर ने एक बार उन्हें सर्वकालीन बेहतरीन सोल सिंगर बताया था.

70 साल के बुर्के लॉस एंजिलिस में रहते थे. 2002 में उन्होंने फिलाडेल्फिया वीकली को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि उनके 21 बच्चे हैं और कई पोते-पोतियां हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः आभा एम

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें