1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीमेन20 सम्मेलन में उड़ा इवांका ट्रंप का मजाक

२६ अप्रैल २०१७

व्हाइट हाउस की सलाहकार के तौर पर इंवाका ट्रंप ने जर्मन राजधानी बर्लिन में आयोजित वीमेन20 सम्मेलन में हिस्सा लिया.

https://p.dw.com/p/2bwMz
Deutschland W20 Konferenz in Berlin
तस्वीर: Reuters/F. Bensch

जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल के निमंत्रण पर बर्लिन पहुंची इवांका ने खुद चांसलर के साथ एक सत्र में शिरकत की और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर अपनी राय रखी. लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति और अपने पिता डॉनल्ड ट्रंप के महिलाओं के बारे में विचार व्यक्त करने पर कई दर्शकों ने उनका मजाक उड़ाया.

35 वर्षीया इवांका मार्च के बाद दूसरी बार मैर्केल के साथ एक बैठक में थीं. उन्होंने साफ किया कि वे बर्लिन में अपने व्यापारिक हितों को फायदा पहुंचाने "बिल्कुल नहीं" आयी हैं. महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर बोलते हुए उन्हें अपने पिता की इस बारे में राय का समर्थन किया. इवांका के डॉनल्ड ट्रंप को महिलाओं के लिए "जबरदस्त चैंपियन" कहने की देर थी, कि वहां मौजूद लोगों ने इसकी खिल्ली उड़ानी शुरू कर दी. सत्र का संचालन कर रही मॉडरेटर को थोड़ी देर के लिए सत्र रोकना पड़ा और फिर इवांका को अपनी बात पूरी करने के लिए समय दिलाया. इस पूरी घटना को अमेरिकी मीडिया में भी काफी प्रमुखता से दिखाया गया.

इवांका ट्रंप ने कहा कि डॉनल्ड ट्रंप की हजारों महिला सहकर्मी और कर्मचारी "इस बात का सबूत हैं कि वे महिलाओं की प्रतिभा और क्षमताओं में गहरा विश्वास रखते हैं और मानते हैं कि वे पुरुषों की ही तरह कोई भी काम बखूबी कर सकती हैं." इवांका ने राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान के दौरान बच्चों की देखभाल और अभिभावकों की छुट्टी के लिए नीतियों में सुधार की वकालत की थी. अब तक उन्होंने साफ नहीं किया है कि इसे अमली जामा कब और कैसे पहनाया जाएगा.

मैर्केल ने कहा कि जर्मनी, अमेरिका, कनाडा और नीदरलैंड्स समेत सभी जी20 देशों को ऐसे एक फंड में धनराशि जुटाने के लिए साथ आना चाहिए, जिसे विश्व बैंक संचालित करेगा और जिसे विकासशील देशों की महिलाओं के वित्तीय समावेशन में निवेश किया जाएगा. इसी सत्र में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष की प्रमुख क्रिस्टीना लगार्द, कनाडा की विदेश मंत्री क्रिस्टिया फ्रीलैंड और नीदरलैंड्स की क्वीन मैक्सिमा भी शामिल हुईं.

आरपी/ओएसजे (डीपीए)