1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

महिला रक्षा के लिए मिर्ची झोंक अभियान

२८ दिसम्बर २०१०

राजधानी नई दिल्ली में महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराधों के बचने के लिए एक नागरिक ग्रुप महिलाओं के लिए सस्ता काली मिर्च स्प्रे बाजार में लाने जा रहा है जिससे महिलाएं आपात स्थिति में अपनी रक्षा कर सकेंगी.

https://p.dw.com/p/zqW7

मिर्ची झोंक अभियान के तहत यह स्प्रे बेचने की शुरुआत की जा रही है. लीना मलिक के नेतृत्व में यह ग्रुप राजधानी में महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई उपाय करने की शुरुआत कर रहा है जिसमें पूरे शहर में लोगों की श्रृंखला बनाना शामिल है. ताकि घटना स्थल पर मदद के लिए तुरंत उस इलाके के समूह में काम करने वाले लोग या कार्यकर्ता पहुंच सकें. मलिक कहती हैं, "पिछले महीनों में बलात्कार और हमलों के समाचार तेजी से बढ़े हैं. पुलिस और नेताओं की आलोचना करने के बजाए लोगों को भी इसके लिए कुछ करना चाहिए." पुलिस आंकड़ों के मुताबिक हाल के दिनों में 400 से भी ज्यादा अपराधों का शिकार महिलाएं हुई हैं.

अभियान में महिलाओं को खुद की रक्षा करने भी सिखाया जाएगा. इनमें काली मिर्च का स्प्रे और लाल मिर्च की पुड़िया रखने की भी सलाह महिलाओं को दी जाएगी कि वह हमलावर पर इसे डाल सके. साथ ही यह सलाह भी कि सुनसान रास्ते पर जाते समय अहम फोन नंबर आपात डायल पर रखें.

मलिक ने बताया, "मार्केट में मिलने वाले स्प्रे 150 से 400 रुपये तक मिलते हैं और गरीब महिलाएं इसे नहीं खरीद सकतीं. इसलिए हम सस्ता स्प्रे बाजार में ला रहे हैं."

इसके अलावा एक टीम महिलाओं को स्व सुरक्षा भी सिखाएगी. इसके लिए कॉलेजों और चौराहों पर नुक्कड़ नाटक आयोजित किए जा रहे हैं. ग्रुप एक आपात फोन नंबर भी चलाता है. पुलिस और नेताओं ने इस पहल का स्वागत किया है. मलिक ने जानकारी दी, "सिर्फ महिलाओं के लिए कैब चलाने की भी हमारी योजना है. इसे महिला ड्राइवर ही चलाएंगी. हम इस पर काम कर रहे हैं और महिलाओं की प्रतिक्रिया क्या होती उस पर आगे निर्भर करेगा."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें