1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माओवादियों का हमला, 2 की मौत

८ जुलाई २०१०

छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में माओवादियों ने पुलिस थाने और एक कांग्रेस नेता के घर पर हमला किया. हमले में नेता के दो संबंधियों की मौत हो गई और उनके बेटे सहित दो लोग घायल हो गए.

https://p.dw.com/p/ODnB
पुलिस थाने पर हमलातस्वीर: AP

हथियारों के साथ माओवादियों ने दंतेवाड़ा के कुआकोंडा पुलिस थाने पर हमला किया जिसके बाद पुलिस और माओवादियों में झड़प हुई. पुलिस का दावा है कि हमले में छह नक्सलवादी मारे गए. उनके शव अभी बरामद किए जाने हैं.

माओवादियों ने नाकुल्नार गांव में कांग्रेस नेता अवधेश गौतम के घर पर भी हमला किया. पुलिस ने जानकारी दी कि उनके घर पर पांच सिक्युरिटी गार्ड्स ने इन हमलावरों को रोकने की कोशिश की. कांग्रेस नेता के घर पर हुए इस हमले में उनके दो संबंधी मारे गए. उनका बेटा और एक सुरक्षाकर्मी घायल हो गया.

पुलिस ने जानकारी दी कि इसके पहले उड़ीसा में करीब 80 हथियारबंद माओवादियों ने पुलिस स्टेशन और फॉरेस्ट ऑफिस पर हमला किया और उसमें आग लगा दी. साथ ही एक पुलिसकर्मी का अपहरण भी कर लिया. ड्यूटी पर मौजूद सात पुलिसकर्मियों ने हमले का जवाब देने की कोशश की लेकिन वे 80 माओवादियों का मुकाबला नहीं कर पाए.

आंध्रप्रदेश के आदिलाबाद में माओवादी नेता चेरुपुरी राज कुमार उर्फ आजाद को 2 जुलाई को पुलिस ने मार गिराया था. इसके विरोध में माओवादियों ने बुधवार और गुरुवार को पूरे देश में बंद बुलाया था. इसी बंद के दौरान ये घटनाएं हुईं.
झारखंड में गुरुवार को रेलवे स्टेशन और पटरियों को माओवादियों ने उड़ा दिया. भारतीय मीडिया ने लिखा है कि माओवादियों ने झारखंड में एक रेलवे स्टेशन और निचितपुर के पास पटरियों को विस्फोट से उड़ा दिया. इस कारण कई ट्रेनों को रोकना पड़ा.

असम के रेलवे प्रवक्ता के हवाले से समाचार एजेंसी एपी ने लिखा है कि गुरुवार सुबह कोकराझार में संदिग्ध विद्रोहियों ने ट्रेन की पटरियां उड़ा दीं. इस घटना में 5 साल के एक बच्चे की मौत हो गई और 13 घायल हुए. पुलिस का शक बोडो उग्रवादियों पर है.
रिपोर्टः एजेंसियां/आभा एम

संपादनः वी कुमार