1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

बॉलीवुड का माचोमैन ऋतिक

१० जनवरी २०१५

बॉलीवुड में ऋतिक रोशन एक ऐसे अभिनेता के तौर पर शुमार किए जाते हैं जिन्होंने न सिर्फ रूमानी भूमिकाओं से बल्कि अपनी माचोमैन छवि से भी दर्शकों को अपना दीवाना बनाया है.

https://p.dw.com/p/1EHyT
तस्वीर: AP

10 जनवरी 1974 को मुंबई में जन्मे ऋतिक रोशन को अभिनय की कला विरासत में मिली. ऋतिक के पिता राकेश रोशन जानेमाने फिल्मकार और अभिनेता हैं, जबकि उनके दादा रोशन ने संगीत के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान दिया है. ऋतिक ने बतौर बाल कलाकार 'आशा', 'आपके दीवाने', 'आसपास' और 'भगवान दादा' जैसी फिल्मों में काम किया.

बतौर अभिनेता ऋतिक ने अपने करियर की शुरूआत साल 2000 में अपने पिता राकेश रोशन की रोमांटिक फिल्म 'कहो ना प्यार है' से की. इस फिल्म में ऋतिक और अमीषा पटेल की जोड़ी को दर्शकों ने बेहद पसंद किया. फिल्म में ऋतिक ने दोहरी भूमिका निभायी थी. अपनी पहली ही फिल्म के लिए ऋतिक को सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार भी मिला.

साल 2000 में ही ऋतिक की 'फिजा' और 'मिशन कश्मीर' जैसी फिल्में भी रिलीज हुईं. दोनों ही फिल्मों में ऋतिक ने अपनी रूमानी छवि में बदलाव लाते हुए संजीदा अभिनय से दर्शकों का दिल जीता. फिजा के लिए ऋतिक सर्वश्रेष्ठ अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किए गए. इसके बाद 2001 में ऋतिक रोशन को सुभाष घई की फिल्म 'यादें' में काम करने का मौका मिला. इसी साल रिलीज हुई करण जौहर की फिल्म 'कभी खुशी कभी गम' के लिए ऋतिक रोशन सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता के फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए नामांकित किए गए.

Amitabh Bachchan und Shahrukh Khan und Hrithik Roshan
अमिताभ और शाहरुख के साथतस्वीर: AP

फिर 2003 में ऋतिक रोशन ने एक बार फिर से अपने पिता की फिल्म 'कोई मिल गया' में काम किया. इस सांइस नैचुरल थ्रिलर फिल्म में ऋतिक रोशन ने अपने दमदार अभिनय से दर्शकों का दिल जीत लिया. फिल्म के लिए ऋतिक को दूसरी बार सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का फिल्मफेयर पुरस्कार दिया गया. 2006 ऋतिक रोशन के करियर का अहम साल साबित हुआ. इस साल उनकी 'धूम 2' और 'क्रिश' जैसी सुपरहिट फिल्में रिलीज हुईं.

यशराज बैनर तले बनी 'धूम' के सीक्वल 'धूम 2' में ऋतिक रोशन ने नकारात्मक किरदार निभाकर दर्शकों को रोमांचित कर दिया. वहीं 'कोई मिल गया' के सीक्वल 'क्रिश' मे ऋतिक रोशन ने सुपरहीरो का किरदार निभाया. 2012 में ऋतिक रोशन की फिल्म 'अग्निपथ' रिलीज हुई, जो 1990 की अमिताभ बच्चन की फिल्म की रिमेक थी. फिल्म टिकट खिड़की पर सुपरहिट साबित हुई. साथ ही ऋतिक दर्शकों की अपेक्षाओं पर खरे उतरे.

फिर 2013 में 'क्रिश 3' ऋतिक रोशन के करियर की सर्वाधिक कामयाब फिल्म साबित हुई. इस फिल्म ने टिकट खिड़की पर 240 करोड़ रूपये की कमाई की. 2014 में ऋतिक की फिल्म 'बैंगबैग' ने 180 करोड़ रूपये की शानदार कमाई की. ऋतिक की आने वाली फिल्मों में 'मोहनजोदाड़ो' प्रमुख है. आशुतोष गोवारिकर के निर्देशन में बन रही यह फिल्म सिंधु घाटी सभ्यता पर आधारित है.

आईबी/एमजे (वार्ता)