1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मार्गदर्शक की कमी खलती है: प्रियंका

एमजे/एए (वार्ता)७ नवम्बर २०१४

बॉलीवुड की देशी गर्ल और जानी मानी अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा का कहना है कि उनके अबतक के सिनेमाई सफर में हमेशा एक मार्गदर्शक की कमी खलती रही है.

https://p.dw.com/p/1Dirf
तस्वीर: Getty Images/AFP

प्रियंका चोपड़ा को फिल्म इंडस्ट्री में आये हुए एक दशक से अधिक का समय हो गया है. प्रियंका फिल्म इंडस्ट्री की टॉप अभिनेत्रियों में शुमार है लेकिन उन्हें अपने सफर में मार्गदशक की कमी खलती है. प्रियंका चोपड़ा अब फिल्म मैडम जी के जरिये निर्माता भी बनने जा रही हैं. फिल्म का निर्देशन मधुर भंडारकर करेंगे, जिनके साथ वह पहले फैशन फिल्म में काम कर चुकी हैं.

हाल में कम बजट की फिल्म मेरी कॉम में काम करने वाली प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "मैं कम बजट की फिल्में बनाना और नई प्रतिभाओं को सामने लाना चाहती हूं. मुझे फिल्म निर्माण के क्षेत्र में कदम रखने का विचार खुद के अनुभव से आया. मैं जब फिल्म इंडस्ट्री में आई तो मेरा कोई मार्गदर्शक नहीं था और न ही मेरी ऐसे लोगों से दोस्ती थी जो फिल्मों के बारे में कुछ जानते हों."

प्रियंका चोपड़ा ने हाल में बायोपिक फिल्म मेरी कॉम में भारत की शानदार बॉक्सर की भूमिका निभाई है. इस किरदार के लिए उन्होंने मेरी कॉम के साथ घंटों ट्रेनिंग की और बॉक्सिंग के गुर बारीकी से सीखे. इस बारे में प्रियंका सोशल मीडिया पर भी लिखती रही हैं कि मेरी कॉम की ट्रेनिंग और दिनचर्या उनके लिए कितनी मुश्किल है.

बॉलीवुड में निर्माता के रूप में अपने नए रोल के बारे में प्रियंका चोपड़ा ने कहा, "मेरे लिए यह एक बेहद तन्हा और डरावना सफर था. मैं एक ऐसा प्रोडक्शन हाउस बनाना चाहती थी जहां नई प्रतिभाओं लेखकों, निर्देशकों, संगीतज्ञों और कलाकारों को छोटी सी लेकिन अच्छी शुरूआत मिले."