1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मार्टिना नवरातिलोवा को स्तन कैंसर

८ अप्रैल २०१०

टेनिस जगत की महान खिलाड़ियों में शुमार होने वाली मार्टिना नवरातिलोवा स्तन कैंसर से पीड़ित हैं. अमेरिका की एक ऑनलाइन मैगज़ीन को मार्टिना ने अपनी बीमारी के बारे में बताया कि यह सुन कर वह रो पड़ी थीं.

https://p.dw.com/p/MplU
उम्र बढ़ने के बावजूद नहीं छोड़ा खेलनातस्वीर: AP

दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी रह चुकीं 53 साल की मार्टिना नवरातिलोवा की इस साल फ़रवरी महीने में बायोप्सी हुई जिसके बाद उन्हें स्तन कैंसर होने की पुष्टि हो गई. मैमोग्राम टेस्ट में भी उनके बाएं स्तन में एक गांठ पाई गई थी. मार्टिना के लिए इस बीमारी को स्वीकार करना आसान नहीं रहा और उन्होंने 'पीपल' मैगज़ीन को बताया कि शुरू में वह यह जान कर रो पड़ी थीं.

"यह जान कर मुझे तगड़ा झटका लगा. मुझे लगता है कि मेरा अपने जीवन और अपने शरीर पर पूरा नियंत्रण है और फिर अब मुझे यह बात पता चली है. मामला हाथ से निकल गया है."

बुधवार को सामने आई रिपोर्ट में कहा गया है कि मार्टिना नवरातिलोवा की एक सर्जरी होगी जिसके बाद मई में उनकी छह हफ़्तों के लिए रेडिएशन थेरेपी शुरू होगी. बताया जा रहा है कि इस उपचार के बाद उनके पूरी तरह स्वस्थ होने की अच्छी संभावना है. मार्टिना नवरातिलोवा की एक क़रीबी दोस्त का कहना है कि स्तन कैंसर अभी पूरी तरह नहीं फैला है और यह उम्मीद बढ़ाता है.

9 बार विंबलडन ख़िताब अपने नाम कर चुकी मार्टिना नवरातिलोवा अब भी टेनिस खेलती हैं. नवरातिलोवा आइस हॉकी और ट्रायथेलॉन में भी हाथ आज़माती हैं. नवरातिलोवा ने कहा है कि अच्छा है कि समय रहते उन्हें इस बीमारी का पता चल गया क्योंकि वह नियमित चेक अप के लिए नहीं जाती हैं.

मार्टिना नवरातिलोवा का जन्म पूर्व चेकस्लोवाकिया में हुआ लेकिन 1981 में वह अमेरिकी नागरिक बन गई थीं. नवरातिलोवा ने सिंगल्स मुक़ाबलों में 18 ग्रैंड स्लैम टाइटल जीते. विंबलडन में उनका एक समय दबदबा माना जाता था और 1982 से 1990 तक वह लगातार 9 साल फ़ाइनल में पहुंची.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: ए कुमार