1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

माल्या, रूड़ी, पासवान और जेठमलानी पहुंचे राज्यसभा

१८ जून २०१०

राज्य सभा सीटों के लिए पांच राज्यों में हो रहे चुनावों के दौरान. कुछ नतीजे आ गए हैं. इनमें स्वतंत्र उम्मीदवार विजय माल्या कर्नाटक से जीत गए हैं. बिहार से राम विलास पासवान और राजीव प्रताप रूड़ी भी जीते.

https://p.dw.com/p/Nt6E
कर्नाटक से जीते विजय माल्यातस्वीर: UNI

बिहार से लोक जन शक्ति पार्टी प्रमुख राम विलास पासवान भी जीते और बीजेपी के प्रवक्ता राजीव प्रताप रूड़ी भी. जीत गए हैं. वहीं स्वतंत्र उम्मीदवार विजय माल्या कर्नाटक से जीते हैं. आरजेडी के राम कृपाल यादव, जनता दल के आर पी सिंह, कर्नाटक से बीजेपी के उम्मीदवार वैंकय्या नायडू, अयानूर मंजूनाथ और कांग्रेस के ऑस्कर फर्नान्डेज़ भी आसानी से संसद के ऊपरी सदन में पहुंच गए हैं.

Ram Vilas Paswan
तस्वीर: AP

कौन कौन हैं उम्मीदवार

राजस्थान में बीजेपी से राम जेठमलानी उम्मीदवार हैं. उम्मीदवारों के मामले पर बीजेपी में मतभेद हैं. पार्टी ने क्रॉस वोटिंग से बचने के लिए 78 सांसदों को बाड़ेबंद किया. राजस्थान में खेल तिकड़मी है. जेठमलानी को राज्य सभा में लाने के लिए उसे कुछ स्वतंत्र उम्मीदवारों की ज़रूरत पड़ सकती है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार संतोष बगरोदिया हैं लेकिन उसके पास बगरोदिया को राज्य सभा में भेजने के लिए वोट नहीं हैं. आरोप हैं कि वो वोट हथियाने की कोशिश कर रहे हैं.

वहीं आनंद शर्मा जेठमलानी की तरह राजस्थान में आउटसाइडर हैं. वे हरियाणा के हैं और हिमाचल में राजनीतिक तौर पर सक्रिय हैं. इसलिए पार्टी सांसदों ने उनकी उम्मीदवारी पर खुशी ज़ाहिर नहीं की.

रिपोर्टः नॉरिस प्रीतम, नई दिल्ली

संपादनः आभा मोंढे