1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिनटों में तबाह कर सकता है सिगरेट का धुआं

१६ जनवरी २०११

सिगरेट पीने वाले लोग कहते हैं कि एक सिगरेट से क्या फर्क पड़ता है. वैज्ञानिक कहते हैं कि सिगरेट का धुआं चंद मिनटों के अंदर शरीर को तबाह करने लायक नुकसान पहुंचा सकता है. वैज्ञानिकों के मुताबिक यही नुकसान कैंसर की वजह है.

https://p.dw.com/p/zyJM
तस्वीर: Fotolia.de

अमेरिकी वैज्ञानिकों का कहना है कि नुकसान का असर इतना ज्यादा होता है मानो खून के अंदर किसी इंजेक्शन से कोई पदार्थ डाल दिया जाए. रिसर्च के बाद मिली इन नई जानकारियों को वैज्ञानिकों ने धूम्रपान करने वालों के लिए कड़ी चेतावनी बताया है.

Zigarette Zigarettensteuer Kosten Rauchen NO FLASH
तस्वीर: Walter Luger - Fotolia.com

वैज्ञानिकों ने अध्ययन के जरिए यह पता लगाने की कोशिश की है कि तंबाकू डीएनए को क्या नुकसान पहुंचाता है. इस अध्ययन के नतीजे अमेरिकी केमिकल सोसाइटी के जर्नल केमिकल रिसर्च इन टोक्सिकोलॉजी में छपे हैं.

इस रिसर्च के लिए वैज्ञानिकों ने धूम्रपान करने वाले 12 लोगों पर अध्ययन किया. तंबाकू में पाए जाने वाले पीएच नाम के प्रदूषक के स्तर का पता लगाया गया. वैज्ञानिकों ने पाया कि सिगरेट के धुएं में मिलने वाला फिनान्थरीन नाम का एक खास पदार्थ खून में जाकर एक जहरीला पदार्थ बनाता है. यह पदार्थ ही डीएनए को नष्ट करता है जिससे कैंसर हो सकता है.

DW-TV - 20 Jahre Deutsche Einheit - Deutsche Zahlen - Rauchen
तस्वीर: DW-TV

वैज्ञानिक भी हैरान

अध्ययन के मुताबिक, "इस पदार्थ के बनने की तेजी देखकर तो वैज्ञानिक भी हैरान रह गए. लोगों के धूम्रपान करने के 15 से 30 मिनट के भीतर ही यह बन चुका था. ये नतीजे बेहद अहम हैं क्योंकि पीएच डीएनए के साथ बहुत तेजी से प्रतिक्रिया देता है."

रिसर्च के मुख्य वैज्ञानिक स्टीफन हेष्ट ने कहा कि यह अध्ययन अपने आप में अनोखा है क्योंकि यह सीधे सीधे सिगरेट के धुएं को अंदर ले जाने के प्रभाव की बात करता है. इसमें अन्य हानिकारक तत्व जैसे प्रदूषण या खराब आहार को शामिल नहीं किया गया है.

दुनियाभर में रोजाना फेफड़ों के कैंसर से तीन हजार लोगों की मौत होती है. इनमें से 90 फीसदी लोग सिगरेट की वजह से कैंसर के शिकार होते हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें