1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मियां बीवी की जोड़ी ने तीसरी बार जीती लॉटरी

७ अप्रैल २०१७

एक नहीं, दो नहीं बल्कि तीन बार, कनाडा के एक दंपत्ति ने तीसरी बार लाखों डॉलर की लॉटरी जीती है.

https://p.dw.com/p/2arwt
Symbolbild Geld Münzen Geldsack
तस्वीर: Colourbox

बारबरा और डगलस फिंक ने पहली बार 1989 में लॉटरी जीती. उस लॉटरी के पैसे जब खत्म हो चुके थे तभी 2010 में दंपत्ति ने दूसरी बार लॉटरी जीती. लेकिन दुनिया को हैरान करते हुए तीसरी बार लॉटरी जीतने में उन्हें ज्यादा वक्त नहीं लगा. 2017 में दोनों फिर से भाग्यशाली साबित हुए और 82 लाख कनाडाई डॉलर की लॉटरी जीत गए.

यह पहला मौका जब उन्होंने इतनी बड़ी लॉटरी जीती है. पहली लॉटरी में उन्होंने 1,28,000 डॉलर जीते, दूसरी बार एक लाख डॉलर. इस बार दंपत्ति ने दो ही टिकट खरीदे थे. दो टिकटों में उन्हें छह अंकों को सही क्रम में रखना था. और उन्होंने ऐसे कर दिखाया.

पति को जीत की जानकारी बारबरा ने टेलीफोन पर दी. फोन पर उन्होंने डगलस से इतना ही कहा कि, "मैंने यह फिर कर दिखाया." डगलस इतने से ही समझ गए कि लॉटरी उनकी झोली में आई है. परिवार से जब यह पूछा गया कि वे इतनी बड़ी रकम को कैसे खर्च करेंगे तो डगलस ने कहा, "बारबरा नया घर चाहती है और उसे नया घर मिलेगा." वहीं बारबरा ने कहा कि, "सबसे पहले परिवार आता है. हम पक्का करेंगे कि हमारी बेटियां और नाती नतिनियां आराम से रहें."

(कहां रहते हैं सबसे ज्यादा अरबपति)

ओएसजे/आरपी (एएफपी)