1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिलिए टिकट लेकर हवाई यात्रा करने वाले पहले रोबोट से

१८ दिसम्बर २०१४

अमेरिका में लॉस एंजिलिस के हवाई अड्डे पर एक ह्यूमेनॉयड रोबोट 'एथीना' को हवाई उड़ान भरने जाता देख लोगों की भीड़ लग गई. टीवी कैमरों की मौजूदगी में एथीना ने इतिहास रचा.

https://p.dw.com/p/1E6cT
Roboter Athena
तस्वीर: Reuters/J. Alcorn

लॉस एंजिलिस के टॉम ब्रैडली एयरपोर्ट से एथीना ने जर्मनी के लिए उड़ान भरी. एथीना एक ह्यूमेनॉयड रोबोट है जिसके सिर, हाथ और पैर बिल्कुल इंसानों जैसे दिखते हैं. लुफ्थांजा एयरलाइंस के साथ एथीना की यह उड़ान इस लिए बेहद खास मानी जा रही है क्योंकि यह पहली घटना है जब एक रोबोट के लिए बिल्कुल किसी इंसान की ही तरह टिकट खरीदा गया. एथीना को एक व्हीलचेयर पर बिठा कर लुफ्थांजा के टिकट काउंटर तक ले जाया गया. यहां से उसने फैंकफुर्ट तक का टिकट लिया.

एथीना को सारकोस नाम की एक इंजीनियरिंग और रोबोटिक कंपनी ने तैयार किया है. जर्मनी की माक्स प्लांक सोसायटी दक्षिण कैलिफोर्निया के रिसर्चरों के साथ मिलकर इस ह्यूमेनॉयड पर काम कर रही है. इसे बनाने के पीछे मकसद है कि इसे उन जगहों पर काम में लगाया जा सके जो इंसानों के लिए खतरनाक हो सकती हैं. उदाहरण के तौर पर जापान के फुकुशिमा में हुई न्यूक्लियर तबाही के बाद की सफाई का काम.

फिलहाल एथीना केवल बैठ सकती है और अपने हाथों से काम ले सकती है. जिस सॉफ्टवेयर की मदद से एथीना को उसके पैरों पर खड़ा किया जा सकेगा, उस पर काम जारी है. हवाई यात्रा के दौरान एथीना आम यात्रियों की ही तरह सीटबेल्ट लगाकर बैठी थी. उसे जर्मनी के माक्स प्लांक सोसायटी लाया जा रहा था जहां उसकी तकनीक का और विकास किया जाएगा.

आरआर/एसएफ (रॉयटर्स)