1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिली दो हजार साल पुरानी 'स्लीपिंग ब्यूटी'

१० जून २०१५

'स्लीपिंग ब्यूटी' के बारे में परियों वाली कहानियों में सुनने को मिलता है लेकिन अफ्रीका के इथियोपिया में असली 'स्लीपिंग ब्यूटी' की कब्र मिली है.

https://p.dw.com/p/1FeLW
तस्वीर: picture-alliance/dpa/F. Kraufmann

इथियोपिया में पुरातत्वविदों ने छह सप्ताह की कड़ी मेहनत और बेहद सावधानी से की गयी खुदाई के बाद एक महिला की दो हजार साल पुरानी कब्र को ढूंढ निकाला है. इसे 'स्लीपिंग ब्यूटी' का नाम दिया जा रहा है.

कब्र से मिली महिला को 'स्लीपिंग ब्यूटी' का नाम इसलिए दिया जा रहा है क्योंकि वह गाल पर हाथ रखकर आराम करती हुई मुद्रा में मिली है. अक्सुम शहर से मिली इस कब्र के साथ पहली और दूसरी सदी की प्राचीन कलाकृतियां भी मिली हैं, जिसमें रंगबिरंगे मनकों का हार, रोमन काल के शीशे के बर्तन और शीशे के परफ्यूम की बोतल भी शामिल है.

कब्र में मिली महिला ने बेहद आकर्षक कांसे की अंगूठी पहन रखी है. दफनाते समय वह एक अद्भुत रोमन आइने में निहार रही है जिससे ऐसा लग रहा है कि वह एक बेहद खूबसूरत महिला थी और अपनी मृत्यु के समय अपने आप को आइने में देख रही थी. पूर्व ब्रिटिश म्यूजियम निरीक्षक ने इस बारे में कहा, "उसके पास सुरमे की डिब्बियों के साथ एक सुंदर कांसे का कॉस्मेटिक स्पून भी मिला है." यह महिला हजारों छोटे-छोटे मोतियों से सजी हुई है.

उसके पास एक उच्च गुणवत्ता की मोतियों से सजी बेल्ट है जिससे पता चलता है कि वह ऊंचे रुतबे वाली महिला रही होगी. शोधकर्ताओं का मानना है कि महिला को इस तरह दफनाया गया था जिससे उसके शव के अवशेष सही स्थिति में हैं. फिलहाल वे उसकी उम्र और मृत्यु का कारण जानने की कोशिश कर रहे हैं.

पुरातत्वविदों को पिछले साल जर्मनी के शहर श्टुटगार्ट के पास 2,600 साल पुरानी कब्र मिली थी. इस कब्र में केल्टिक राजकुमारी को अपने कीमती गहनों के साथ सोया हुआ पाया गया था.

आईबी/एमजे (वार्ता)