1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

वीडियो: मिशेल ओबामा का रैप सॉन्ग

ईशा भाटिया११ दिसम्बर २०१५

अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा की पत्नी मिशेल ओबामा को दुनिया की सबसे कूल फर्स्ट लेडी कहा जाता है. जिन्हें यकीन नहीं, वे उनका यह वीडियो देख कर जरूर मान जाएंगे.

https://p.dw.com/p/1HLil
Washingon Michelle Obama tanzt
तस्वीर: Getty Images/M. Wilson

प्रथम महिलाओं को अधिकतर राष्ट्राध्यक्षों के बगल में खड़े देखा जाता है. इससे ज्यादा उनकी कोई चर्चा नहीं होती. लेकिन मिशेल ओबामा के साथ ऐसा नहीं है. वे स्वतंत्र महिला हैं और उन्हें केवल अपने पति के साथ सिर्फ समारोहों में ही नहीं, बल्कि कई बार अकेले भी कई टीवी कार्यक्रमों में देखा जा चुका है. फैशन पत्रिकाओं में भी उनके कपड़ों की खूब चर्चा रहती है और साथ ही वे सामाजिक रूप से भी बहुत सक्रिय हैं. वह समाज सेवा करती है, वह भी अपने अलग अंदाज में. अब मिशेल ओबामा ने एक रैप गाना गया है. इसके जरिये वे नौजवानों से कह रही हैं, "गो टू कॉलेज" यानि कॉलेज जाइए.

अमेरिका में कॉलेज ना जाने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है. यह वीडियो मिशेल ओबामा के "बेटर मेक रूम" कैम्पेन का हिस्सा है, जिसके तहत 14 से 19 साल के बच्चों को कॉलेज जाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है. गाने में मिशेल कॉलेज जाने के फायदे गिनवा रही हैं. वे कहती हैं कि अगर आप जेट प्लेन उड़ाना चाहते हैं, या अपराध से लड़ना चाहते हैं, या फिर कविता भी लिखना चाहते हैं, तो इस सब के लिए कॉलेज जाइए और ज्ञान प्राप्त कीजिए, "लेकिन अगर आप बेकार रह कर बस घास को देखते रहना चाहते हैं, तो आपको कॉलेज जाने की जरूरत नहीं." वीडियो में मिशेल ओबामा के कॉलेज के दिनों की तस्वीर भी देखने को मिलती है.