1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिस्र के आगे उधार का पहाड़

२५ दिसम्बर २०१२

मिस्र के विवादास्पद संविधान को वहां की जनता ने पारित तो कर दिया है, लेकिन राष्ट्रपति मुहम्मद मुर्सी को अपनी इस जीत का जश्न मनाने से पहले देश में कुछ अहम आर्थिक परेशानियों से निबटना होगा.

https://p.dw.com/p/178iG
तस्वीर: AFP/Getty Images

दिवालिया हो रहे मिस्र को आर्थिक मुश्किलों बचाने के लिए मुर्सी को सरकारी खर्च में कटौती के अलावा बचत कार्यक्रम शुरू करने होंगे, लेकिन पर्यवेक्षकों का मानना है कि नए संविधान से समाज बिलकुल बंट गया है और भले ही मुर्सी के इस्लामवादी संविधान को 64 प्रतिशत लोगों ने अपनी स्वीकृति दी है, लेकिन ज्यादातर लोगों को बचत कार्यक्रमों के लिए एक करना मुश्किल होगा.

Bildergalerie Verfassungsreferendum in Ägypten Mursi 2012
ताकत बढ़ाते मुर्सीतस्वीर: AP

आर्थिक विश्लेषक अम्र आडली कहते हैं कि बचत कार्यक्रमों के लिए आम तौर पर राजनीतिक सहमति चाहिए होती है और मिस्र का राजनीतिक ढांचा अब जाकर खुला है और लोगों को अब जाकर मतदान देने का मौका मिला है. मिस्र ने अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से 4.8 अरब डॉलर की मदद ली है, इसे चुकाने के लिए उसे बड़े स्तर पर बचत करनी होगी. आडली कहते हैं कि मुर्सी के विरोधी उनके द्वारा प्रस्तावित बचत कार्यक्रमों को पारित होने से रोकने की कोशिश करेंगे और कोशिश करेंगे कि जनता मुस्लिम ब्रदरहुड के खिलाफ हो जाए.

आडली की बात का सबूत देते हैं नैशनल फ्रंट के अहमत सईद, "मुर्सी ने जो किया, उसके बाद हम एक हुए." दो महीनों में दोबारा संसद चुनाव होने जा रहे हैं. आर्थिक सुधार के बारे में सईद कहते हैं कि मुर्सी ने उनकी पार्टी को अब तक बातचीत के लिए नहीं बुलाया है, बावजूद इसके कि मुर्सी को सब की सहमति की जरूरत होगी.

Bildergalerie Verfassungsreferendum in Ägypten Mursi 2012
संविधान पर मतदानतस्वीर: Reuters

मुर्सी के लिए करों में बढ़ोतरी करना काफी मुश्किल होगा. साथ ही पेट्रोल से सबसिडी हटाना भी एक बड़ी चुनौती खड़ी कर सकता है. संविधान के लिए जनमत संग्रह के दौरान ही मुर्सी को आने वाली मुश्किलों का अंदाजा हो गया होगा. उस वक्त उन्होंने शराब, सिगरेट और मोबाइल फोन पर बातचीत के लिए पैसे बढ़ाए थे लेकिन मीडिया और लोगों से विरोध के बाद इन्हें वापस लेना पड़ा. इसके बाद अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष से उधार मिलने में भी वक्त लगा.

मिस्र कभी निवेशकों को बेहद पसंद आता था. लेकिन पिछले सालों में बजट घाटा 11 प्रतिशत तक पहुंच गया है. विदेशी मुद्रा भंडार घटकर 15 अरब डॉलर हो गया है. अब मुर्सी के पार्टी सहयोगी एक साथ मिलकर काम करने पर जोर दे रहे हैं.

एमजी/एमजे(एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी