1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें
आतंकवाद

मिस्र में मस्जिद पर हमला, 230 से ज्यादा की मौत

२४ नवम्बर २०१७

मिस्र की एक मस्जिद में हुए आतंकवादी हमले में 230 से ज्यादा लोग मारे गए. उत्तरी सिनाई की मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान यह हमला हुआ.

https://p.dw.com/p/2oCp8
Ägypten Anschlag auf Moschee in Al-Arisch
तस्वीर: picture-alliance/dpa

मिस्र की सरकारी न्यूज एजेंसी मीना के मुताबिक उत्तरी सिनाई प्रांत में नरमपंथी इस्लाम की वकालत करने वाली सूफी मस्जिद को निशाना बनाया गया. बिर अल अब्देल शहर की मस्जिद को शुक्रवार की नमाज के दौरान निशाना बनाया गया. स्थानीय पुलिस के मुताबिक आतंकी एसयूवी से आए. मस्जिद में दाखिल होने ही उन्होंने नमाजियों पर गोलियां चलानी शुरू कर दीं. पहले मृतकों की संख्या 120 बताई गई, जो बाद में बढ़कर 155 और फिर 184 हो गई. हमले के करीब चार घंटे बाद अधिकारियों ने मृतकों की संख्या 230 से ज्यादा बताई.

मिस्र के सरकारी टेलिविजन के मुताबिक 125 लोग घायल हुए हैं. एक सुरक्षा अधिकारी ने समाचार एजेंसी डीपीए को बताया कि पहले मस्जिद में एक जोरदार धमाका हुआ. धमाके के बाद उग्रवादियों ने भागते हुए लोगों पर गोलियां चलाईं. स्थानीय लोगों के मुताबिक सूफी मस्जिद में प्रेम और उदारता का संदेश देने वाले इस्लाम के सूफीपंथ के लोग जमा होते थे.

Karte Infografik Ägypten mit Nord Sinai
आतंकवादियों का गढ़ बना है उत्तरी सिनाई

आत्मघाती हमलों के बाद मिस्र में आपातकाल घोषित

काहिरा के चर्च में विस्फोट, दर्जनों की मौत

2013 में मुस्लिम ब्रदरहुड के नेता और राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी को हटाए जाने के बाद से ही उत्तरी सिनाई में सरकार इस्लामिक कट्टरपंथियों से लड़ रही है. सिनाई प्रायद्वीप में आए दिन हमले होते रहते हैं. सरकार उग्रवादियों को इसके लिए जिम्मेदार ठहराती है. लेकिन यह पहला मामला है जब इतना बड़ा हमला किया गया है.

हमले की जिम्मेदारी अभी तक किसी आतंकवादी संगठन ने नहीं ली है. हालांकि उत्तरी सिनाई में पहले हुए हमलों की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट लेता रहा है.

(आतंकवाद से सबसे ज्यादा कौन डरा है)

ओएसजे/एमजे (डीपीए, एपी, एएफपी)