1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिस्र में हालात विस्फोटक, लौटेंगे भारतीय

३० जनवरी २०११

काहिरा में भारतीय दूतावास मिस्र में रह रहे भारतीयों को वापस देश भेजने की तैयारी कर रहा है. 300 लोगों के लिए विशेष विमान भेजा जा रहा है.

https://p.dw.com/p/107Mj
तस्वीर: AP

भारतीय विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने बताया कि मिस्र में भारत के राजदूत आर स्वामीनाथन भारतीय नागरिकों की वापसी का प्रबंध कर रहे हैं. विदेश मंत्रालय हालात पर नजर रखे हुए है और लगातार दूतावास के संपर्क में है. काहिरा हवाई अड्डे पर फंसे 300 भारतीयों को लाने के लिए एयर इंडिया के विशेष विमान को भेजा जा रहा है. सोमवार को दो और विमान मिस्र जाएंगे.

अधिकारियों ने बताया कि मिस्र में रहने वाले ज्यादातर भारतीय वे हैं जिनका मूल भारत से है लेकिन वे वहां बस चुके हैं. और अगर वे लौटना चाहें तो भारत सरकार उन्हें वापस लाने को तैयार है.

NO FLASH Ägypten Kairo Proteste
तस्वीर: picture-alliance/dpa

विदेश मंत्रालय ने शनिवार को मिस्र की यात्रा के बारे में चेतावनी जारी करके अपने नागरिकों से मिस्र की यात्रा टालने को कहा था. इस चेतावनी में कहा गया था, “काहिरा में भारतीय दूतावास भारतीय समुदाय के लोगों के संपर्क में है. वे फिलहाल सुरक्षित हैं. मिस्र में भारतीय मूल के करीब 3600 लोग रहते हैं जिनमें से 2200 राजधानी काहिरा में ही हैं.”

भारतीय दूतावास ने एक कंट्रोल रूम बनाया है जो 24 घंटे काम कर रहा है.

मिस्र में अब तक 100 लोगों की मौत हो चुकी है. देश भर से एक हजार से ज्यादा प्रदर्शनकारी गिरफ्तार किए जा चुके हैं. वहां लगभग एक हफ्ते से विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं. प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति हुस्नी मुबारक से सत्ता छोड़ने की मांग कर रहे हैं. मुबारक पिछले तीन दशकों से राष्ट्रपति बने हुए हैं.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः ईशा भाटिया

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें