1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मिस मेक्सिको बनी मिस यूनिवर्स

२४ अगस्त २०१०

मेक्सिको की खिमेना नावारेते नई मिस यूनिवर्स बनी. पारिवारिक मूल्यों और इंटरनेट की अहमियत पर सटीक तर्कों ने जजों का दिल जीत लिया. मिस इंडिया उशोशी सेनगुप्ता 15 फाइनलिस्टों में भी शामिल नहीं हो पाईं.

https://p.dw.com/p/OueS
नावारेतेतस्वीर: AP

नियोन लाइट की रोशनी में चकमकाते कसीनो और लकदक इमारतों के लिए जाने जाने वाले अमेरिकी शहर लास वेगास में विश्व सुंदरियों की प्रतियोगिता में दुनिया भर से 82 प्रतियोगियों ने हिस्सा लिया. जजों ने उनके पारंपरिक पहनावे, स्विमसूट के अलावा उनकी हाजिरजवाबी और सवालों के जवाबों के आधार पर विजेता को चुना.

Jimena Navarrete Miss Universe 2010
तस्वीर: AP

नई मिस यूनिवर्स नावारेते ने अपने जवाब में पारिवारिक मूल्यों पर जोर देते हुए बच्चों की देखरेख पर भी ध्यान देने की बात कही. इंटरनेट पर पाबंदियों के बारे में पूछे जाने पर नावारेते ने कहा कि इंटरनेट इस युग के लिए बहुत जरूरी है. मिस मेक्सिको नावारेते को मिस यूनिवर्स चुने जाने के बाद उनके देश के राष्ट्रपति फेलिपे कालदेरोन ने ट्विटर के जरिए अपनी बधाईयां भेजीं.

30.04.2005 kultur.21 las vegas
लास वेगासतस्वीर: dw-tv

इस साल का मिस यूनिवर्स इसलिए भी खास रहा क्योंकि मिस अमेरिका रिमा फकीह अमेरिका की तरफ से पहली मुसलमान प्रतियोगी थीं. अमेरिका में वह काफी लोकप्रिय हैं लेकिन हाल में विश्व ट्रेड सेंटर के पास बन रहे मस्जिद को लेकर वह विवाद में घिर गईं. उन्होंने कहा कि वे अमेरिका में धार्मिक स्वतंत्रता के संवैधानिक अधिकार पर राष्ट्रपति ओबामा के बयान से पूरी तरह सहमत हैं, लेकिन साथ ही ये भी कहा कि मस्जिद के लिए यह जगह 9/11 के हादसे के मद्देनजर सही नहीं है.

दूसरे स्थान पर मिस यूनिवर्स रनर्स अप का खिताब मिस ऑस्ट्रेलिया ने जीता. ईवनिंग गाउन परेड के बाद मिस फिलिपींस वीनस राज, मिस ऑस्ट्रेलिया जेसिंता कैंपबेल, मिस जमाइका येंदी फिलिप्स और मिस यूक्रेन अंतिम राउंड के लिए चुने गए. जजों में हॉलीवुड अभिनेता विलियम बॉल्डविन, गायक चिना फिलिप्स, संगीतकार शीला ई, अभिनेता जेन सीमूर और ओलंपिक खिलाड़ी एवन लिसाचेक मौजूद थे.

रिपोर्टः एजेंसियां/एम गोपालकृष्णन

संपादनः महेश झा