1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई दुनिया में सबसे सस्ता

४ मार्च २०१४

आम तौर भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई को सबसे महंगे शहर के तौर पर माना जाता है लेकिन एक सर्वे के मुताबिक मुंबई दुनिया में सबसे सस्ते शहरों में से एक है. शीर्ष पर सिंगापुर है.

https://p.dw.com/p/1BJGV
तस्वीर: picture-alliance/ dpa

महंगी कारें, रहन सहन के खर्च के साथ ही साथ देश की मजबूत मुद्रा ने सिंगापुर को दुनिया का सबसे महंगा शहर बना दिया है. एक सर्वे के मुताबिक सिंगापुर, टॉक्यो को पछाड़ सबसे महंगे शहरों की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है. इकोनॉमिक इंटेलिजेंस यूनिट ईआईयू के सर्वे के मुताबिक टोक्यो की कमजोर होती मुद्रा ने उसे छठे स्थान पर पहुंचा दिया है. साल 2013 में टोक्यो शीर्ष स्थान पर था. सर्वे करने वाली संस्था ने अपने शोध के साथ एक रिपोर्ट भी पेश की है. उसके मुताबिक सिंगापुर डॉलर की कीमत 40 फीसदी बढ़ गई और महंगाई में भी ठोस वृद्धि हुई. इसके कारण देश शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है. एक दशक पहले सिंगापुर 18वें स्थान पर था. ईआईयू का वर्ल्डवाइड कॉस्ट ऑफ लिविंग सर्वे विस्थापन मापने का एक तरीका है, जिसमें न्यू यॉर्क शहर को आधार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है.

Skyline von Singapur
सिंगापुर दुनिया में सबसे महंगा शहरतस्वीर: Reuters

सस्ती है मुंबई

सर्वे में 160 उत्पादकों और सेवाओं की कीमतों का अध्ययन होता है. रिपोर्ट के मुताबिक गाड़ी रखने के लिए कड़े कानून और रख रखाव की ऊंची टैक्स दर की वजह से सिंगापुर गाड़ी चलाने के लिए औरों के मुकाबले सबसे महंगी जगह है. रिपोर्ट कहती है कि सिंगापुर में कुल मिलाकर परिवहन खर्च न्यू यॉर्क के मुकाबले तीन गुना अधिक है. रिपोर्ट में कहा गया है कि कपड़े खरीदने की लिहाज से सिंगापुर दुनिया में सबसे महंगी जगह है. सिंगापुर के ऑर्चर्ड रोड के महंगे मॉल और बुटीक्स में लक्जरी यूरोपीय ब्रांड बिकते हैं, जो वहां के अमीर और फैशन के दीवानों की मांग को पूरी करते हैं. यूरोप में पेरिस महंगाई के लिहाज से दूसरा सबसे महंगा शहर है. रिपोर्ट के संपादक जॉन कोपस्टेक के मुताबिक, "संरचनात्मक लिहाज से मंहगे यूरोपीय शहरों में बेहतर होते हालात और एशियाई केंद्रों में बढ़ोतरी का मतलब है कि दुनिया के सबसे महंगे शहर इन दोनों क्षेत्रों से ही होंगे."

दूसरे नंबर पर पेरिस

सर्वे में न्यू यॉर्क शहर को आधार के तौर पर इस्तेमाल किया जाता है. न्यू यॉर्क को सबसे महंगे शहरों की सूची में 26वां स्थान मिला है. मजबूत ऑस्ट्रेलियाई डॉलर की वजह से सिडनी और मेलबर्न पांचवें और छठे स्थान पर हैं. भारत की आर्थिक राजधानी मुंबई दुनिया के सबसे सस्ते शहरों में शुमार है. दक्षिण एशिया के सस्ते शहरों में नई दिल्ली, कराची और काठमांडु भी शामिल हैं. दुनिया के सबसे महंगे शहरों में सिंगापुर के बाद पेरिस, ओस्लो, ज्यूरिख का नंबर है. छठें स्थान के लिए कराकस, जेनेवा, मेलबर्न और टोक्यो के बीच टाई हो गया. सबसे महंगे शहरों की सूची में कोपेनहेगन दसवें स्थान पर है.

एए/एएम (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी