1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई ने बैंगलोर से 57 रन से हराया

१७ अप्रैल २०१०

आईपीएल में मुंबई इंडियंस ने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 57 रनों से हरा दिया है. मुंबई की टीम पहले ही सेमीफ़ाइनल में जा चुकी है जबकि बैंगलोर का अगले दौर में जाना अब भी पक्का नहीं है.

https://p.dw.com/p/MzFx
जूझते रहे रॉयल चैलेंजर्सतस्वीर: AP

शनिवार को बैंगलोर के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुए दो धमाकों की वजह से मैच एक घंटा देरी से शुरू हुआ. लेकिन मुंबई के खिलाड़ियों ने साबित कर दिया कि सचिन तेंदुलकर के खराब प्रदर्शन के बावजूद वे मैच जीत सकते हैं.

बैंगलोर ने टॉस जीतकर मुंबई से पहले बैटिंग करने को कहा. मुंबई ने चार विकेट खोकर 191 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया. इसके बाद मुंबई के गेंदबाजों ने बैंगलोर के बल्लेबाजों को 9 विकेट के नुकसान पर 134 रन तक ही सीमित कर दिया. चिन्नास्वामी स्टेडियम पर 13 मैचों में मुंबई की यह दसवीं जीत है.

192 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी बैंगलोर की टीम का टॉप ऑर्डर मुंबई की कसी हुई गेंदबाजी के सामने लचर साबित हुआ. कोई भी बल्लेबाज बड़ा स्कोर करने में नाकाम रहा. सबसे ज्यादा विराट कोहली ने 24 गेंदों पर 37 रन बनाए लेकिन अपने आखिरी लीग मैच में उनकी टीम के अन्य सभी बल्लेबाज लगभग नाकाम रहे. मुंबई की सधी हुई गेंदबाजी के चलते मनीष पांडे (16), जैक कालिस (14), केविन पीटरसन (21), राहुल द्रविड़ (16), रोबिन उथप्पा (4) और रॉस टेलर (9) सस्ते में चलते बने.

शनिवार को मुंबई के सभी पांच गेंदबाजों को चिन्नास्वामी स्टेडियम पर कामयाबी मिली. सबसे ज्यादा पोलार्ड ने तीन विकेट लिए. उन्होंने चार ओवरों में 28 रन देकर यह कामयाबी हासिल की.

मुंबई की टीम पहले ही सेमीफाइनल में दाखिल हो गई है जबकि अगले दौर में जाने की बैंगलोर की उम्मीदें लीग के दूसरे मैचों पर निर्भर हो गई हैं क्योंकि अब फैसला रन रेट के आधार पर होगा. अपने सभी लीग मैचों में बैंगलोर के हाथ अब तक 14 अंक ही लगे और उसका नेट रन रेट 0.219 है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ एम गोपालकृष्णन

संपादनः ए कुमार