1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुंबई में क्लोरीन गैस लीक, 60 लोग बीमार

१४ जुलाई २०१०

मुंबई के सावेरी इलाके में सिलेंडरों से क्लोरीन गैस लीक होने की वजह से लगभग 60 लोग बीमार पड़ गए हैं. इलाके में रहने वाले अन्य लोगों को दूसरी जगह पर भेजा गया है.

https://p.dw.com/p/OIXQ
तस्वीर: DW

एक अधिकारी ने बताया कि गैस लीकेज की यह घटना बुधवार सुबह चार बजे लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के आसपास हुई. मुख्य दमकल अधिकारी उदय तत्कारे ने कहा, "शिकायत मिलते ही हमारे लोग लीकेज वाली जगह पर पहुंच गए. हालांकि हमारे चार कर्मचारी भी बीमार पड़ गए हैं जिन्हें पास के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है." लगभग 59 लोगों का सर जेजे अस्पताल में इलाज हो रहा है. अस्पताल के डीन टीपी लोहान ने बताया, "सात लोगों की हालत गंभीर है जबकि दूसरे लोगों को हल्की परेशानियां हैं. अभी तक किसी व्यक्ति की जान नहीं गई है."

तत्कारे के मुताबिक लीकेज के कारणों की जांच हो रही है. एहतियात के तौर पर उस इलाके में रहने वाले लगभग 500 लोगों को दूसरे स्थानों पर ले जाया गया है. अधिकारियों ने बताया है कि घटनास्थल पर शुरुआती उपाय के तौर पर गैस सिलेंडरों पर पानी डाला गया. बाद में स्थिति से निपटने के लिए विशेषज्ञों को बुलाया गया.

यह गैस लीकेज लाल बहादुर शास्त्री कॉलेज के पास एमबीटी नाम के एक कू़ड़ा परिसर में हुआ. उसके अधिकारियों के मुताबिक कुछ पुराने गैस सिलेंडरों से क्लोरीन गैस रिसी है. सरकार इस पूरी घटना पर नजर बनाए हुए हैं. खास कर यह घटना बेहद सुरक्षा वाले दक्षिणी मुंबई के बंदरगाह वाले इलाके में हुई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न