1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुकेश अंबानी देंगे अनिल की कंपनी को गैस

१९ जून २०१०

भारतीय उद्योग जगत के सबसे बड़े परिवार में चली आ रही तकरार लगभग खत्म हो गई है. रिलायंस इंडस्ट्रीज के मुखिया मुकेश अंबानी ने एलान किया है कि उनकी कंपनी अनिल अंबानी की कंपनी को गैस की सप्लाई करेगी.

https://p.dw.com/p/Nw6p
पटी दरारतस्वीर: AP

दोनों भाइयों के बीच कानूनी विवाद खत्म होने का एलान तो पिछले हफ़्ते ही कर दिया गया. रही सही कसर शुक्रवार को मुकेश अंबानी ने शेयरधारकों की बैठक में पूरी कर दी. मुकेश ने सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले का जिक्र किया जिसमें गैस के कारोबार में सरकार की भूमिका पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के पक्ष को अदालत ने सही करार दिया था.

मुकेश ने कहा कि अनिल अंबानी ग्रुप का पावर प्लांट तैयार हो जाने के बाद जब भी वो गैस की सप्लाई लेने के लिए तैयार होंगे रिलायंस इंडस्ट्रीज उन्हें गैस देगा. मुकेश ने खुशी जताते हुए कहा कि हमारे बीच का कानूनी विवाद खत्म हो गया है अब हम अनिल अंबानी ग्रुप के साथ अच्छे रिश्तों की उम्मीद करते हैं. ऐसी उम्मीद की जा रही थी कि अनिल अंबानी भी इस मौके पर शेयरधारकों की मीटिंग में मौजूद रहेंगे लेकिन वो नहीं आए.

Mukesh Ambani
मुकेश अंबानीतस्वीर: UNI

हालांकि मुकेश ने ये साफ किया कि अनिल अंबनी ग्रुप के पावर प्लांट को गैस की सप्लाई सरकार से मंजूरी मिलने के बाद ही की जाएगी. अनिल अंबानी ग्रुप के पावर प्लांट में से एक दिल्ली के नजदीक दादरी में बन रहा है.

अंबानी बंधुओं में गैस सप्लाई के मुद्दे पर लंबी जंग चली और दोनों भाई सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गए. अनिल अंबानी का आरोप था कि कारोबारी जंग के चलते रिलायंस इंडस्ट्रीज उसे गैस देने से इनकार कर रही है. अनिल ने मुकेश पर जानबूझ कर करार के वक्त तय हुई कीमत न मानने का आरोप लगाया. जबकि मुकेश का कहना था कि गैस की कीमतों और सप्लाई में सरकार की भी बड़ी भूमिका है और वो करार के वक्त तय कीमत पर गैस नहीं दे सकते. इस विवाद की आंच भारत के कारोबारी जगत ने भी झेली. बहरहाल अब विवाद खत्म हो गया है और कारोबारी जगत की मुश्किलें भी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ एन रंजन

संपादन: ए जमाल