1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'मुन्नी बदनाम' पर नाराज झंडू बाम

१९ सितम्बर २०१०

झंडू बाम बनाने वाली कंपनी ईमामी लिमिटेड ने सलमान खान की नई फिल्म दबंग बनाने वाली कंपनी अरबाज खान प्रोडक्शंस पर मुकदमा ठोक दिया है. कंपनी फिल्म के गीत में एक ब्रैंड झंडू बाम का नाम इस्तेमाल किए जाने से नाराज है.

https://p.dw.com/p/PFzQ
अरबाज खान (बाएं) भाई सोहेल के साथतस्वीर: AP

फिल्म एक गीत मुन्नी बदनाम हुई... में झंडू बाम को एक शब्द की तरह इस्तेमाल किया गया है. इस गीत एक लाइन हैः मुन्नी बदनाम हुई डार्लिंग तेरे लिए...ले झंडू बाम हुई डार्लिंग तेरे लिए. कोलकाता की कंपनी को अपने उत्पाद के नाम का यह इस्तेमाल बिल्कुल पसंद नहीं आया है.

कंपनी के डायरेक्टर मोहन गोयंका ने कहा, "हमने प्रोडक्शन कंपनी को एक कानूनी नोटिस भेजा है. उसने हमारे ब्रैंड का नाम इस्तेमाल किया है. यह सीधा सीधा कॉपीराइट के उल्लंघन का मामला है." गोयंका ने बताया कि ईमामी ने फिल्म निर्माता अरबाज खान से नोटिस का जवाब मांगा है.

इस बारे में टिप्पणी के लिए अरबाज खान के दफ्तर से संपर्क करने की कोशिश की गई, लेकिन संपर्क नहीं हो पाया. जब गोयंका से पूछा गया कि इस बारे में उन्होंने पहले कदम क्यों नहीं उठाया, जबकि अब तो गाने को रिलीज हुए काफी वक्त हो चुका है और पहले भी इस पर कार्रवाई की जा सकती थी, गोयंका ने कहा, "हम इस बारे में बहुत पहले से विचार कर रहे थे लेकिन हमें फैसला करने में थोड़ा वक्त लगा."

ईमामी के इस कदम पर उद्योग जगत के प्रेक्षक काफी हैरत में हैं क्योंकि कंपनी के एक अधिकारी ने हाल ही में कहा था कि इस गाने से झंडू बाम को काफी फायदा हुआ है और गाना आने के बाद झंडू बाम की बिक्री बढ़ गई है. इस तरह का अनुमान लगाया जा रहा था कि कंपनी गाने से काफी खुश है और इसके आधार पर एक विज्ञापन बनाने के बारे में भी सोच रही है.

ऐसे में अचानक एक कानूनी नोटिस भेजकर कंपनी ने सबको चौंका दिया है. नोटिस में कपंनी ने कहा है कि वह झंडू बाम उत्पाद ही नहीं बल्कि इस नाम के कॉपी राइट की भी मालिक है. नोटिस में इस गाने को वापस लेने या फिर इसमें से झंडू बाम शब्द हटाने की मांग की गई है.

रिपोर्टः एजेंसियां/वी कुमार

संपादनः उज्ज्वल भट्टाचार्य

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें