1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुलायम और माफी पर बरसे कल्याण सिंह

१६ जुलाई २०१०

मुलायम सिंह और उनकी माफी पर बरसे कल्याण सिंह. बीजेपी के पूर्व नेता ने मुलायम को विश्वासघाती बताते हुए कहा, कि वह लोगों को इस्तेमाल करने के बाद धोखा देते हैं. कल्याण के बयानों में दल बदली के संकेत.

https://p.dw.com/p/OMqN
तस्वीर: AP

यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री कल्याण सिंह ने कटाक्ष करते हुए, ''लोगों को इस्तेमाल करने के बाद उनसे दगाबाजी करना मुलायम की पुरानी आदत है.'' खुद के अपमान को मुस्लिम और पिछड़े वर्ग का अपमान बताते हुए कल्याण ने कहा, ''उन्होंने सिर्फ मुझे नहीं बल्कि लाखों पिछड़ों को धोखा दिया है. अब मुझे एहसास हो गया है कि मैं गलत लोगों की संगत में पड़ गया था.''

मुलायम पर कल्याण सिंह के इन सख्त बयानों के कई मतलब निकाले जा रहे हैं. बीजेपी में इन दिनों पार्टी से निकाले गए नेताओं को वापस बुलाया जा रहा है. जसंवत सिंह की वापसी के बाद विद्रोह कर चुके नेताओं की वापसी की चर्चाएं चल रही हैं. पूर्व अध्यक्ष राजनाथ सिंह और कल्याण सिंह की अनबन की खबरें नई नहीं हैं, लेकिन गडकरी के आने से राजनाथ खेमा कुछ कमजोर पड़ा है.

Mulayam Singh Partei Samajwadi
तस्वीर: Prabhakar Mani Tewari

इससे पहले समाजवादी पार्टी सुप्रीमो मुलायम सिंह ने कल्याण सिंह की आलोचना की. बीते साल लोकसभा चुनाव में मिली हार के लिए समाजवादी नेता ने अपने ही फैसले को जिम्मेदार ठहराया. मुलायम के मुताबिक बाबरी कांड के आरोपी कल्याण सिंह को पार्टी में लाना एक बड़ी गलती थी. लोकसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी को यूपी में 80 में से सिर्फ 23 सीटें मिलीं.

मुलायम ने इसके लिए मुस्लिम मतदातों में माफी मांगी. उन्होंने कहा, ''मुझसे चूक हुई.'' कल्याण सिंह को पार्टी में लाने की वजह से मुलायम को आजम खान जैसे नेता की छुट्टी करनी पड़ी थी. कल्याण को लाने के पीछे समाजवादी पार्टी के पूर्व महासचिव अमर सिंह की बड़ी भूमिका थी.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: उभ