1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मुलायम को यूं ही माफ नहीं करेंगे मुसलमानः अमर सिंह

१८ जुलाई २०१०

अमर सिंह ने कहा है कि मुलायम सिंह ने एक चाल के तहत मुसलमानों से माफी मांगी है. लेकिन चुनावी फायदे के लिए पूर्व बीजेपी नेता कल्याण सिंह को साथ लेने के लिए मुसलमान समाजवादी पार्टी के मुखिया को आसानी से माफ नहीं करेंगे.

https://p.dw.com/p/OOAJ
मुलायम पर बरसे अमर सिंहतस्वीर: AP

पूर्व समाजवादी पार्टी अमर सिंह ने अपने ताजा ब्लॉग में लिखा है, "मुझे अखबारों से पता चला है कि पूर्व पहलवान (मुलायम सिंह) ने मुसलमानों से माफी मांगने के लिए क्या चाल खेली है. जब हमारे पहलवान ने बाबरी मस्जिद को तोड़ने वाले व्यक्ति से हाथ मिलाया तो लोगों ने इस बर्दाश्त नहीं किया." उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी इस कलंक को आसानी से दूर नहीं कर पाएगी.

अमर सिंह ने कहा कि मायावती तीन बार बीजेपी के सहयोग से उत्तर प्रदेश की मुख्यमंत्री बनी हैं और नरेंद्र मोदी के साथ उन्होंने चुनाव प्रचार भी किया है. बावजूद इसके, मुसलमानों ने उनका साथ दिया. लेकिन अमर सिंह के मुताबिक मुलायम को मुसलमान यूं ही माफ नहीं करेंगे, जिन्हें वे मुल्ला मुलायम कहा करते थे. पूर्व समाजवादी पार्टी नेता का कहना है, "नफरत भी उतनी ही गहरी होती है जितना प्यार."

अमर सिंह कहते हैं कि पिछले साल समाजवादी पार्टी के आगरा अधिवेशन में एसपी के आला नेताओं ने "कल्याण सिंह जिंदाबाद" के नारे लगाए. यह बात मुसलमानों को चुभ गई थी. वह लिखते हैं, "उन्होंने लाल टोपी पहनाकर मंच से उनका गुणगान किया. सिर्फ मुलायम सिंह ही कल्याण सिंह के करीब जाने के लिए जिम्मेदार हैं."

मजे की बात तो यह है कि समाजवादी पार्टी में कई नेता अमर सिंह पर यह आरोप लगाते हैं कि वही कल्याण सिंह को पार्टी के करीब लाए. अमर सिंह लिखते हैं कि अगर मुलायम सिंह अपनी माफी को लेकर गंभीर हैं तो समझा जाएगा कि "कभी नहीं से देर भली. लेकिन अगर उन्होंने मुस्लिम वोट हासिल करने के लिए ऐसा किया है तो मेरी सलाह है कि वह ऐसा न करें."

रिपोर्टः एजेंसियां/ए कुमार

संपादनः वी कुमार