1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मेताली क्लब की रिपोर्ट

१० जनवरी २०११

शिवेंदु पॉल, मेताली लिस्नर्स क्लब, मुर्शिदाबाद से साल 2010 में हुई अपने क्लब की गतिविधियां हम तक पहुंचाते हैं, जिन्हें हम आप तक भी पहुंचाना चाहते हैं....

https://p.dw.com/p/zvtj
रवीन्द्रनाथ टैगोर का 150वां जन्मदिन मनाते क्लब सदस्यतस्वीर: DW Hindi-Metali Listeners Club

डीएक्स गतिविधियां या रेडियो आधारित कार्यक्रम

हम अलग अलग अंतरराष्ट्रीय रेडियो स्टेशनों से विभिन्न कार्यक्रमों को सुनते हैं, उनकी विषय वस्तु का विश्लेषण करते हुए अपनी प्रतिक्रियाओं को उन तक पहुंचाते हैं. हर महीने एक डीएक्स बैठक का आयोजन किया करते हैं व नए श्रोताओं में प्रचार सामग्री बांटते हुए रेडियो प्रोग्राम सुनने के लिए उनमे दिलचस्पी जगाते हैं.

सामाजिक गतिविधियां

हमारे क्लब सदस्यों ने गरीब परिवार के छात्रों के लिए एक नि: शुल्क कोचिंग सेंटर का आयोजन किया. वर्ष 2010 में 120 छात्र अब नियमित रूप से पढ़ने लगे हैं. जब सरकारी ब्लड बैंक में लोगों के लिए रक्त की मात्रा पर्याप्त नहीं होती, तो हमारे क्लब सदस्य रक्तदान प्रबंध करते हैं ताकि समय पर जरूरतमंद लोगों की सहायता हो सके .

Blutspende Camp organisiert vom DW Hindi Metali Listeners Club
तस्वीर: DW Hindi-Metali Listeners Club

प्रत्येक सोमवार, बुधवार और शुक्रवार को क्लब के सदस्यों द्वारा टीबी रोग की दवा बांटी जाती है जो की भारत सरकार के स्वास्थ्य विभाग और यूनिसेफ द्वारा हमें दी जाती हैं. साथ ही हम अलग अलग डॉक्टरों से नमूने के तौर पर दवाइयां इकट्ठी करके उन्हें गरीब परिवारों में बांटते हैं. हमारे सदस्य नेत्र दान आंदोलन के बारे में जागरूकता पैदा करते हुए मुर्शिदाबाद नेत्र देखभाल और दान सोसायटी के साथ भी काम कर रहे हैं.


इसके अलावा वर्ष 2010 में हमने और भी कई कार्यक्रमों का आयोजन किया.

पहली जनवरी को हमारे 60 क्लब सदस्यों ने शैक्षिक टूर और पिकनिक का इंतजाम किया. 21 मार्च को एक सांस्कृतिक कार्यक्रम की व्यवस्था करते हुए 250 गरीब परिवार के छात्रों के लिए एक पुस्तक दान कार्यक्रम का आयोजन किया. 28 मार्च को हमने कैंसर बीमारी का पता लगाने के लिए एक शिविर का आयोजन किया. 70 रोगियों ने इस शिविर में भाग लिया. रवीन्द्रनाथ टैगोर का 150वां जन्मदिवस भी हमारे क्लब सदस्यों ने उनकी कविताओं, गीतों को गाते हुए बड़ी धूमधाम से मनाया. 20 और 21 नवम्बर को थालासेमिया बच्चों के लिए एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया. 101 लोगों को इस शिविर में वहां खून दान दिया.

इनके अतिरिक्त गणतंत्र दिवस, बंगाली नव वर्ष दिवस, स्वतंत्रता दिवस, मई दिन, विश्व एड्स दिवस, विश्व विकलांगता दिन, टीचर्स दिन, इत्यादि को भी हम सब क्लब सदस्यों ने मिलकर मनाया.

रिपोर्टः विनोद चड्ढा़

संपादनः आभा एम