1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

'मैं बेस्ट नहीं लेकिन सचिन भी नहीं'

२१ अक्टूबर २०१०

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने कहा है कि वह अब अपने सबसे अच्छे फॉर्म में नहीं रह सकते लेकिन इसमें आश्चर्य या चिंता की कोई बात नहीं है क्योंकि सचिन जैसे खिलाड़ी भी चोटी पर नहीं बचे हैं.

https://p.dw.com/p/Pjk1
तस्वीर: AP

ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान मार्क टेलर की टिप्पणी का जवाब देते हुए पोंटिंग ने कहा कि आपकी राय सही है लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि उनका प्रभाव खत्म हो जाएगा. मार्क टेलर ने कहा था कि पोंटिंग का बेस्ट बीत चुका है.

द डेली टेलीग्राफ से बातचीत में पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि मार्क शायद ये कहना चाहते थे कि मैं अभी जहां हूं उससे और बेहतर नहीं हो सकता. वह यह नहीं दिखाना चाहते थे कि मैं बेस्ट खो चुका हूं. उन्होंने शायद सोचा कि मेरे लिए बेस्ट फिर से पाना मुश्किल होगा और यह शायद सही भी है."

Indischer Cricketspieler Sachin Tendulkar
तस्वीर: AP

पोंटिंग ने कहा, "मुझे लगता है कि हर बल्लेबाज के लिए एक समय आता है जब करियर में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर रहे होते हैं. सचिन तेंदुलकर भी. जिन्होंने पिछले साल हालांकि नौ शतक जड़े लेकिन वह भी अपना बेस्ट नहीं खेल रहे हैं. तो मार्क ने जो कहा वो सही हो सकता है लेकिन ऐसा बिलकुल नहीं है कि जिस स्तर का खेल मैं दिखाना चाहता हूं वह मैं नहीं खेल सकता."
35 साल के पोंटिंग ने कहा कि जगह पर बने रहने के लिए उन्हें लगातार अच्छा प्रदर्शन करना होगा. "तो मुझे तीसरे नंबर पर लगातार और अच्छा प्रदर्शन करना होगा. अगले कुछ महीनों के लिए मुझे अच्छा कप्तान बने रहना होगा और देखना होगा कि टीम पर उसका प्रभाव क्या होता है."
रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः महेश झा