1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैक्डोनल्ड ने वापस लिए ज़हरीले गिलास

४ जून २०१०

मैक्डोनल्ड ने अमेरिका में 1करोड़ 20 लाख गिलास वापस मंगाए. श्रेक फॉरएवर आफ्टर फिल्म के प्रचार के लिए ये ग्लास बनाए और बेचे गए थे लेकिन इसके पेंट में इस्तमाल हुआ था ज़हरीला कैडमियम. पता चलते ही ग्लास वापस मंगवाए.

https://p.dw.com/p/NiS1
तस्वीर: AP

ड्रीम वर्क एनिमेशन की फिल्म श्रेक फॉरएवर आफ्टर का प्रचार करना मशहूर फूड चेन मैक्डॉनल्ड के लिए महंगा पड़ गया है. ये एक थ्री डी फिल्म है.

फिल्म के प्रमोशन के लिए बेचे गए 120 लाख गिलास अब कंपनी वापस लेगी. अमेरिका के कंज्यूमर प्रॉडक्ट सेफ्टी कमीशन यानी सीपीएससी ने गिलासों में कैडमियम धातु के अंश मिलने के बाद इन्हें वापस लेने का फरमान जारी कर दिया है.गिलासों पर बनी पेंटिंग में कैडमियम के अंश मौजूद हैं. ज्यादा समय तक कैडमियम का इस्तेमाल सेहत के लिए बुरा होता है. इससे किडनी, और सांस से जुड़ी बीमारियां होती हैं.

NO FLASH McDonald’s in Peking
दुनिया भर में मशहूर मैकडोनाल्ड्सतस्वीर: AP

इन गिलासों को न्यूजर्सी की कंपनी एआरसी इंटरनेशनल ने बनाया है जिसे बेचने के अधिकार केवल मैक्डॉनल्ड के पास है. इसी साल मई से मैक्डॉनल्ड के स्टोर में इन गिलासों को 2 डॉलर में बेचा जा रहा था. सीपीएससी के फरमान के बाद मैक्डॉनल्ड ने भी अपने ग्राहकों से अपील की है कि वो इन गिलासों का इस्तेमाल तुरंत रोक दें. जिन लोगों ने ये गिलास खरीदे हैं वो मैक्डॉनल्ड से इसकी कीमत वापस ले सकते हैं.

मैक्डॉनल्ड की तरफ से जारी बयान में कहा गया है कि इन गिलासों की जांच पहले ही एक स्वतंत्र जांच एजेंसी से करा ली गई थी और तब इनमें कोई खराबी नहीं थी. बावजूद इसके सीपीएससी की नई जांच के बाद इन गिलासों को वापस मंगा लेना ही बेहतर है. एक बार गिलासों को वापस मंगाने के बाद इन्हें दोबारा बेचा नहीं जा सकेगा.

रिपोर्टः एजेंसियां/निखिल रंजन

संपादनः आभा मोंढे