1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

"मैच जीतना है तो दमदार खेल दिखाओ"

२ दिसम्बर २०१०

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान रिकी पोंटिंग ने अपने खिलाड़ियों से कहा है कि एशेज सीरीज के टेस्ट मैचों में उन्हें बेहतरीन खेल दिखाकर जीत दर्ज करनी होगी. पांच मैचों की सीरीज में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच पहला टेस्ट ड्रॉ.

https://p.dw.com/p/QNgE
तस्वीर: AP

द ऑस्ट्रेलियन अखबार में लिखे अपने कॉलम में रिकी पोंटिंग ने कहा कि टेस्ट मैचों में जीत एक दो खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर निर्भर नहीं करती. उन्होंने लिखा, "टेस्ट मैचों में जीत के लिए सिर्फ एक, दो, तीन या फिर चार खिलाड़ियों का अच्छा खेलना नहीं होता. इसके लिए हर मौके पर पूरी टीम को योगदान देना होता है."

Kricket Australien England
तस्वीर: AP

ब्रिस्बेन टेस्ट में इंग्लैंड पहली पारी के आधार पर ऑस्ट्रेलिया से 221 रन से पिछड़ गया था लेकिन टेस्ट के आखिरी दो दिनों में उसके बल्लेबाजों ने जमकर बल्लेबाजी की और एक विकेट के नुकसान पर 517 रन बनाए. इंग्लैंड के बल्लेबाजों पर लगाम न कस पाने के चलते ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों के प्रदर्शन पर सवाल उठ रहे हैं. दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट एडीलेड में खेला जाना है. कुक ने दोहरा शतक जड़ा तो स्ट्रॉस और ट्रॉट ने शतकीय पारी खेली.

रिकी पोंटिंग ने लिखते हैं, "इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन भी कुछ ऐसा ही रहा. ब्रिस्बेन टेस्ट में कुछ ही बल्लेबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया और फिर स्टीव फिन ने उनके लिए 6 विकेट लिए. वह हमारी नाव में ही सवार हैं." रिकी पोंटिंग का इशारा है कि इंग्लैंड के भी कुछ ही खिलाड़ी प्रभावी प्रदर्शन कर पा रहे हैं, पूरी टीम मौके का फायदा नहीं उठा पा रही है.

पोंटिंग के मुताबिक ऐसा भले ही लगे कि इंग्लैंड टेस्ट जीतते जीतते रह गया लेकिन सीरीज अभी 0-0 से बराबर है. पोंटिंग बल्लेबाजों में माइक हसी के प्रदर्शन से खुश हैं लेकिन उन्होंने अपने गेंदबाजों के साथ बैठकर बात की है और सुधार के तरीकों पर विचार हो रहा है. पोंटिंग की रणनीति साफ है. वह चाहते हैं कि टीम के 11 खिलाड़ियों में से 9 खिलाड़ी बढ़िया खेलें और तभी वह मैच जीतने में कामयाब साबित होंगे. मैच से पहले कयास लगाए जा रहे हैं कि मिचेल जॉनसन के स्थान पर बाएं हाथ के गेंदबाज बोलिंजर को खिलाया जा सकता है. दूसरा टेस्ट शुक्रवार से खेला जाएगा.

रिपोर्ट: एजेंसियां/एस गौड़

संपादन: वी कुमार

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें