1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैच फिक्सिंगः माइकल वॉन का खुलासा

३१ मई २०१०

इंग्लिश क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के नए नए खुलासे हो रहे हैं. अब इंग्लैंड के पूर्व कप्तान माइकल वॉन ने कहा है कि वह एक ऐसे खिलाड़ी को जानते हैं जिससे मैच फिक्सिंग के लिए संपर्क किया गया था. वॉन ने खिलाड़ी की पहचान छिपाई.

https://p.dw.com/p/NdUv
मैच पूरी तरह फिक्स नहीं होतेः माइकल वॉनतस्वीर: picture-alliance/dpa

ब्रिटिश अख़बार इंडिपेंडेंट ने वॉन के हवाले से लिखा है, "मैं एक को जानता हूं. मैं समझता हूं कि इस सबके बीच जरूरी है कि उनका नाम गुमनाम ही रहे. आप सुनते ही हैं कि कैसी कैसी बातें हो जाती हैं." वॉन ने इस खिलाड़ी की पहचान जाहिर करने से इनकार करते हुए कहा है कि मैच पूरी तरह फिक्स नहीं हो सकते.

वॉन का बयान ऐसे समय में सामने आया है कि जब इंग्लिश काउंटी क्रिकेट में मैच फिक्सिंग के आरोपों की जांच चल रही है. दानिश कनेरिया और मरवीन वेस्टफील्ड को तो मैच फिक्स करने वालों के संपर्क में रहने के संदेह में गिरफ्तार भी किया गया. हालांकि बाद में उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया.

वॉन ने कहा है कि "साफ तौर" पर कुछ फिक्सिंग तो होती है, लेकिन यह कहना बात को बढ़ा चढ़ा कर पेश करने वाली बाती होगी कि मैच पूरी तरह से फिक्स होते हैं.

रिपोर्टः पीटीआई/ए कुमार

संपादनः प्रिया एसेलबोर्न