1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैच फिक्सिंग के कोई सबूत नहीं मिले: पीसीबी

२२ मई २०१०

पाकिस्तानी क्रिकेट में छिड़े घमासान में अब एक नया नाटक सामने आया है. दो दिन तक आईसीसी से लेकर टीम के सामने मैच फिक्सिंग पर हल्ला मचाने वाली पीसीबी अब कह रही है कि उसे फिक्सिंग के सबूत नहीं मिले हैं.

https://p.dw.com/p/NUaf
तस्वीर: AP

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड का कहना है कि इसी साल की शुरूआत में सिडनी में खेले गए टेस्ट मैच में कोई फिक्सिंग नहीं हुई. शुक्रवार को पीसीबी अध्यक्ष एजाज बट ने कहा, ''किसी भी मैच या किसी भी सीरीज की जांच करने का आईसीसी को पूरा हक है. लेकिन जहां तक ऑस्ट्रेलिया दौरे की बात है कि आईसीसी पहले ही कह चुकी है कि इसमें मैच फिक्सिंग के कोई सबूत नहीं मिले हैं.''

बट के बयान के बाद पीसीबी के प्रवक्ता नदीम सरवर ने भी कहा कि, बोर्ड को मैच फिक्सिंग के कोई सबूत नहीं मिले हैं. सरवर के मुताबिक यह जानकारी आईसीसी को भी दे दी गई है.

Ijaz Butt Pakistan Cricket
पीसीबी अध्यक्ष एजाज बटतस्वीर: AP

इससे पहले पाकिस्तानी क्रिकेट बोर्ड ने ख़ुद कहा था कि उसके पास मैच फिक्सिंग के पुख्ता सबूत हैं. पाकिस्तानी संसदीय समिति भी ऐसे ही दावे कर रही थी. ऐसे एलानों के बाद ही आईसीसी की भ्रष्टाचार निरोध और सुरक्षा शाखा के प्रमुख पॉल कॉन्डोन ने कहा कि पाकिस्तानी टीम के ऑस्ट्रेलिया दौरे की जांच की जाएगी.

पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच इसी साल जनवरी में सिडनी में दूसरा टेस्ट मैच खेला गया था. मैच की पहली पारी में पाकिस्तान को 206 रन की बढ़त हासिल थी. दूसरी पारी में टीम को जीत के लिए 176 रन बनाने थे. टीम एक विकेट खोकर 50 रन बना भी चुकी थी. लेकिन इसके बाद पूरी टीम धड़धड़ाते हुए 139 पर ऑल आउट हो गई. मैच फिक्सिंग का शक यहीं से शुरू हुआ.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एस गौड़