1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैच में सहवाग का फॉर्म अहम: धोनी

१७ जुलाई २०१०

टीम इंडिया के कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी ने श्रीलंका के साथ टेस्ट मैच के एक दिन पहले कहा कि हाल ही में फिट हुए सहवाग का खेल मैच में अहम भूमिका निभाएगा. रविवार को श्रीलंका और भारत के बीच टेस्ट सीरीज शुरू हो रही है.

https://p.dw.com/p/OO0g
सहवाग पर टिकी नजरेंतस्वीर: UNI

कप्तान धोनी ने शनिवार को कहा कि ओपनर सहवाग का फॉर्म मैच में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा. "सहवाग बहुत अच्छे बल्लेबाज़ हैं. वो ही हमारे लिए खाता खोलेंगे, ओपनिंग करेंगे. जिस तरह वे बैटिंग करते हैं अगर वैसा शानदार बल्ला उन्होंने एक पारी में भी घुमाया, जैसा कि वे अक्सर करते हैं, वे शतक बना लेंगे. उनका बढ़िया प्रदर्शन हमारे लिए अच्छा होगा. हमारे पास एक और बल्लेबाज़ गौतम गंभीर हैं जो बड़ा स्कोर खड़ा कर सकते हैं. ये सही है कि अच्छी शुरुआत बहुत अहम है. लेकिन सहवाग पर कोई दबाव नहीं."

Mahendra Singh Dhoni
17 साल बाद..तस्वीर: AP Images

धोनी ने संवाददाता सम्मेलन में कहा कि टी20 वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद से टीम इंडिया ने फिटनेस पर बहुत मेहनत की है. "एकदम से बदलना मुश्किल होता है. हर खिलाड़ी ने कोशिश की है कि वह अपने स्तर पर चीजें बदले. ट्रेनिंग में भी सभी ने साथ दिया, ये अहम है."
रविवार को शुरू हो रहे टेस्ट में जीतने की क्या संभावना हैं इस बारे में धोनी ने कहा, "हम पूरी कोशिश करेंगे और सीरीज में 100 फीसदी से ज्यादा देने की कोशिश करेंगे. श्रीलंका के लिए घरेलू मैदान फायदेमंद है क्योंकि वे उन मैदानों के बारे में बेहतर जानते हैं. लेकिन हमारे युवा खिलाडियों के लिए ये एक अच्छा अनुभव होगा. भारतीय क्रिकेट के लिए ये फायदा करेगी."
धोनी ने इशांत शर्मा के भी अच्छे प्रदर्शन की आशा की है."इशांत और मिथुन अच्छी गेंदे फेंक रहे हैं. अगर आप टेस्ट मैच में अच्छे बॉलर बनना चाहते हैं तो आपको अलग अलग लंबाई की गेंदे फेंकती आनी चाहिए."
श्रीलंका के तेज गेंदबाज मुरलीधरन कल के टेस्ट के बाद रिटायर हो जाएंगे. उनके बारे में धोनी का कहना था, "मैंने क्रिकेट बहुत देर से शुरू किया. लेकिन मैं कह सकता हूं कि मैदान के बाहर, ड्रेसिंग रूम में मुरली का साथ बहुत अच्छा होता है. वो बहुत अच्छे व्यक्ति हैं. मैं सोचता हूं कि उनके बारे में मेरी यादें मैदान के बाहर की ज्यादा हैं क्योंकि मैं मैदान पर बहुत ही कम बोलता हूं."

रिपोर्टः पीटीआई/आभा एम

संपादनः एस गौड़