1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैड्रिड में कम बिकने लगी कैटेलोनिया की शराब

२६ अक्टूबर २०१७

स्पेन इन दिनों राजनीतिक संकट से गुजर रहा है. लेकिन अब यह संकट, कारोबार पर भी नजर आने लगा है. स्पेन समर्थक बॉयकॉट कैटेलोनिया की अपील कर रहे हैं जिसने शराब से लेकर दवा क्षेत्र को परेशानी में डाल दिया है.

https://p.dw.com/p/2mY7a
Spanien Barcelona Demonstration gegen Inhaftierung
तस्वीर: Getty Images/AFP/L. Gene

स्पेन में कैटेलोनिया के तमाम उत्पादों मसलन खाद्य पदार्थ, कार और अन्य वस्तुओं के बॉयकाट की अपील की जा रही हैं. ट्वीट कर स्पेन समर्थक कह रहे हैं "उन पर वहां वार करें जो उन्हें सबसे ज्यादा तकलीफ दें." टि्वटर पर हैशटैग बॉयकॉटकातलानप्रॉडक्ट ट्रेंड कर रहा है. ये अपीलकर्ता आजादी की आवाज उठा रहे कैटेलोनिया को सजा देना चाहते हैं. सोशल मीडिया साइट फेसबुक के पेज पर लिखा गया है "हम स्पेनवासी जो स्पेन को तोड़ना नहीं चाहते, कैटेलोनिया के खिलाफ आर्थिक कदम उठा सकते हैं." लेकिन सोशल मीडिया साइट्स से शुरू हुए इन अभियानों और टकराव ने कैटेलोनिया के कारोबारियों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है. 

कैटेलोनिया बॉयकॉट से जुड़ा ये पूरा अभियान प्रांत के कृषि और खाद्य क्षेत्रों को निशाना बना रहा है, साथ ही उपभोक्ताओं से यहां कि मशहूर वाइन शुन कावा, बियर और बोतल बंद पानी से दूर रहने की अपील कर रहा है.

 

इसका असर यहां के दवा क्षेत्र और अन्य विदेशी कंपनियों मसलन नेस्ले और यूनिलीवर पर भी पड़ रहा है. इस बॉयकॉट आंदोलन के लिए कुछ हद तक मोबाइल ऐप्स भी जिम्मेदार है. मोबाइल पर इंटरनेट की मदद से उपभोक्ताओं के लिए यह जानना बेहद ही आसान हो गया है कि कौन से उत्पाद किस क्षेत्र से आते हैं, किसका उन्हें बॉयकॉट करना है और किसका इस्तेमाल. 

कम पी रहे हैं शराब

इस बॉयकॉट अभियान से अब तक कितना नुकसान हुआ है कारोबारी इसके बारे में फिलहाल तो सटीक आंकड़ा नहीं दे रहे हैं लेकिन कारोबार पर इसका जोरदार असर पड़ रहा है इसे मानने से नहीं हिचक रहे हैं. कैटेलोनिया के एक शराब कारोबारी द्रोसा द्रेबोला के मुताबिक, "हमारे कुछ ऐसे खरीदार थे जो अब तक बड़ी मात्रा में शराब खरीदते थे लेकिन अब इसमें गिरावट आयी है और ये ट्रेंड मैड्रिड में अधिक नजर आ रहा है." उन्होंने कहा कि कंपनी इसके असर का पूरा खुलासा नवंबर माह के ट्रेंड देखने के बाद ही कर सकेगी. क्रिसमस के पहले नवंबर के महीने शराब की बिक्री अपने चरम पर होती है. रेबुला बताती है कि कुछ खरीददार यह साफ कर चुके हैं कि उन्होंने राजनीतिक कारणों से कैटेलोनिया से वाइन खरीद रोक दी है. हालांकि यहां के कारोबारियों ने टकराव और बॉयकॉट की यह स्थिति साल 2004 में भी देखी थी जब कैटेलोनिया के नेता, साल 2012 ओलंपिक खेलों के लिए मैड्रिड की दावेदारी का विरोध कर रहे थे. बार्सिलोना के चैंबर ऑफ कॉमर्स और कैटेलोनिया के नियोक्ता समूहों ने अब तक इस नुकसान का ठोस आंकड़ा नहीं दिया है.

शांति की अपील

इस टकराव को कम करने के लिए कई नामी लोग भी सामने आये हैं. कैटेलोनिया से ताल्लुकात रखने वाले यूरोपीय संसद के पूर्व उपराष्ट्रपति जोसेप बोर्रे ने इस बीच शांति बनाये रखने की अपील की है. उन्होंने कहा, "इस बॉयकॉट आंदोलन को निश्चित ही रोका जाना चाहिए क्योंकि जिन भी लोगों पर इसका असर पड़ेगा उनके मन में स्पेन विरोधी भावनायें घर करेंगी." वहीं कुछ जानकारों का मानना है कि कैटेलोनिया की कंपनियों को होने वाला नुकसान, स्पेन को भी नुकसान पहुंचायेगा क्योंकि कातालान उत्पादों में इस्तेमाल होने वाला कच्चा माल देश के अन्य हिस्सों से ही आता है. वहीं कैटेलोनिया के अलगाववादी गुटों ने भी अब कई ऐसी कंपनियों खासकर बैंकों के बॉयकॉट की अपील की है जो हाल में ही अपने मुख्यालयों को इस प्रांत से हटाकर दूसरी जगह ले गये हैं. कैटेलोनिया की स्थानीय सरकार ने इन सभी अभियानों की निंदा की है.

 

क्यों है कैटेलोनिया पर विवाद

एए/एनआर (एएफपी)