1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैनयू से टकराएंगे रोनाल्डो

१२ फ़रवरी २०१३

रियाल मैड्रिड से जुड़ने के बाद बुधवार को रोनाल्डो पहली बार अपनी पुरानी टीम मैनचेस्टर यूनाइटेड से भिड़ेंगे. बुधवार को दुनिया के दो बेहतरीन क्लबों के बीच होने वाले मुकाबले पर सभी फुटबॉल प्रेमियों की नजर होगी.

https://p.dw.com/p/17cvf
तस्वीर: Reuters

चैंपियंस लीग में आखिरी 16 टीमों के चुने जाने के लिए यह पहले दौर का आखिरी मैच है, जो मैड्रिड में खेला जाना है. मैच को ले कर चल रही उत्सुकता के बीच रोनाल्डो ने कहा, "चैंपियंस लीग मेरे लिए बहुत ही खास मुकाबला है. मैं रियाल को 10वीं बार जीत दिलाना चाहता हूं." 2008 में फाइनल मुकाबले में खेलते हुए रोनाल्डो ने चेल्सी के खिलाफ एक गोल कर मैनयू (मैनचेस्टर यूनाइटेड) को जीत दिलाई थी.

रोनाल्डो रियाल के लिए जादू चलाना चाहते हैं. ब्रिटेन के अखबार द सन को दिए इंटरव्यू में उन्होंने कहा, "ऐसे कई यादगार मैच हैं जो खिलाड़ियों और फैन्स की यादों में बसे हुए हैं. मैं अपना योगदान देना चाहता हूं, मैं अपनी छाप छोड़ना चाहता हूं."

पुर्तगाल के क्रिस्टियानो रोनाल्डो दुनिया के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शामिल हैं. 2009 में रियाल ने मैनयू को रोनाल्डो के लिए 9.6 करोड़ यूरो दे कर खरीदा. इस पर काफी बवाल भी हुआ. मंदी के दौर में इसे फिजूलखर्च का नाम भी दिया गया. कई लोगों को इस बात की भी चिंता सता रही थी कि क्या रोनाल्डो उतने पैसे के लायक हैं भी, जितना उन पर खर्च किया गया है. यह डर खास तौर से इसलिए भी था क्योंकि जब रोनाल्डो को खरीदा गया तब उनके दाहिने टखने में चोट थी. लेकिन अब रोनाल्डो सबकी बोलती बंद कर चुके हैं.

UEFA EURO 2012 Tschechien vs Portugal
तस्वीर: Reuters

"लाल शैतान" नाम से मशहूर मैनयू के साथ रोनाल्डो का सफर छह सीजन का था. इसमें उन्होंने कुल 292 मैच खेले और उनमें 119 गोल दागे. वहीं रियाल में आने के बाद वह 179 मैचों में 182 गोल कर चुके हैं. रियाल जानता है कि रोनाल्डो के गोल की उसे कितनी जरूरत है. पिछले 11 साल से रियाल मैड्रिड ने चैम्पियंस लीग नहीं जीती है. ऐसे में सबकी उम्मीदें रोनाल्डो से ही बंधी हुई हैं.

बुधवार को दुनिया के दो बेहतरीन क्लबों के बीच होने वाला यह मुकाबला इसलिए भी दिलचस्प है क्योंकि दोनों क्लब भले ही एक दूसरे के सबसे बड़े दुश्मन हों, लेकिन उनके कोच कई सालों से अच्छे दोस्त रहे हैं. रियाल मैड्रिड के कोच खोसे मोरिन्यो और मैनयू के सर एलेक्स फर्गुसन को कई बार एक साथ वाइन का मजा लेते भी देखा गया है. अपनी इस दोस्ती के बारे में मोरिन्यो ने कहा, "मैं खुद को बहुत खुशनसीब समझता हूं कि मैं उनका दोस्त हूं, क्योंकि वह फुटबॉल जगत के सबसे अहम लोगों में से एक हैं और उस से भी बढ़ कर वह एक बेहतरीन इंसान हैं."

बुधवार को होने वाले मैच के बारे में उन्होंने कहा, "यह ऐसा मैच है जिसे हर कोई देखना चाहता है. उस वक्त पूरी दुनिया चैंपियंस लीग का कोई और मैच नहीं देख रही होगी और मैं उम्मीद करता हूं कि हम उनकी उम्मीदों को पूरा कर पाएंगे."

आईबी/एएम (डीपीए, एएफपी, रॉयटर्स)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें