1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मैर्केल का हाथ और पुतिन की उंगली

८ जुलाई २०१७

अमेरिकी प्रथम महिला मेलानिया ट्रंप की मुश्किलों से लेकर शांत रहने वाली जर्मन चांसलर अंगेला मैर्केल के चेहरों की लकीरों तक हैम्बर्ग में कैमरे और पत्रकारों की नजरें जी20 की गंभीर बातों से अलग कुछ और भी ढूंढ रही थीं.

https://p.dw.com/p/2gC8V
G20 Gipfel in Hamburg | Macri, Merkel, Jinping, Putin, Erdogan
तस्वीर: Reuters/W. Rattay

जी20 में विरोध प्रदर्शनों और दुनिया के नेताओं की चर्चाओं के अलावा भी बहुत कुछ हुआ. एक नजर कुछ ऐसी ही बातों पर.

फंसे रहे डॉनल्ड ट्रंप और मेलानिया

Deutschland Hamburg - G20 Dinner
तस्वीर: Reuters/A. Schmidt

डॉनल्ड ट्रंप की बीवी मेलानिया ट्रंप को जी20 नेताओं की बीवियों और पतियों के साथ क्रूज के सफर पर जाना था लेकिन वो वैश्वीकरण विरोधी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन के कारण अपने होटल में ही फंसी रही. बाहर हंगाममा मचा रहा कहीं खिड़कियों के शीशे टूट रहे थे तो कहीं कारें जल रही थीं. आखिरकार वो बाहर निकलने में कामयाब तो हुईं लेकिन तब तक उनके पति डॉनल्ड ट्रंप रूसी राष्ट्रपति व्लादीमिर पुतिल के साथ बातचीत में व्यस्त हो गए. अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने कहा, "बातचीत की मेज पर कई गंभीर मसले थे, हर चीज को कम से कम कुछ तो वक्त देना था, दोनों में से कोई इसे रोकना नहीं चाहता था."

जी 20 में एक और ट्रंप

शनिवार को लोगों ने जी20 सममेलन में अमेरिका का प्रतिनिधित्व करने वाले एक और ट्रंप को देखा. राष्ट्रपति की बेटी इवांका ट्रंप भी दुनिया के नेताओं के साथ मेज पर नजर आयीं. 35 साल की पूर्व फैशन मॉ़डल टेबल पर शी जिनपिंग, रेचप तैयब एर्दोवान, अंगेला मैर्केल और टेरीजा में के साथ नजर आयीं. व्हाइट हाउस के अधिकारियों औरर राजनयिकों ने इस बात की पुष्टि की. व्हाइट हाउस के एक अधिकारी ने समाचार एजेंसी एएफपी को बताया कि इवांका पीछे के कमरे में थीं लेकिन, "डॉनल्ड ट्रंप को जब बाहर जाना पड़ा तो थोड़ी देर के लिए वो आकर मुख्य टेबल पर बैठ गयीं." इसे लेकर काफी हो हल्ला भी मचा.

G-20 in Hamburg, Ivanka Trump und Angela Merkel
तस्वीर: Reuters/P. Stollarz

माक्रों का बदला रुख

इस साल नाटो की बैठक में फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ट्रंप को छोड़ दूसरे नेताओं के साथ हाथ मिलाने जाते दिखे थे और यह वीडियो खूब वायरल हुआ था लेकिन जी20 में माक्रों का रुख बदला बदला था. इस बार फैमिली फोटो के दौरान माक्रों ट्रंप के साथ ही नजर आये बल्कि एक मौके पर जब ट्रंप बिल्कुल किनारे हो गये थे तो माक्रों सिरे पर जा कर उन्हें बीच में ले आये. शनिवार को सुबह के सत्र में भी माक्रों बड़ी गर्मजोशी के साथ ट्रंप से मिलते नजर आये. फ्रेंच राष्ट्रपति तो एक समय में ट्रंप की तरफ इतना ज्यादा झुक गये थे कि लगा कहीं उन्होंने बोसे के लिए अपना गाल तो नहीं बढ़ा दिया लेकिन वहां मौजूद पत्रकारों ने बताया कि ये महज गलबहियां थीं.

किसके लिए बजी ताली

Deutschland G20 Gipfel Familienfoto
तस्वीर: Reuters/A. Schmidt

हैम्बर्ग के एल्बफिलहार्मोनी कंसर्ट हॉल में सांस्कृतिक कार्यक्रम के लिए पहुंचने वाले नेताओं में डॉनल्ड ट्रंप सबसे बाद में आये. गाड़ी से उनके बाहर निकलते ही जोरदार तालियों की आवाज़ सुनायी दी और उन्होंने जवाब में मुस्कुरा कर आभार जताया लेकिन जर्मन मीडिया का कहना है कि ये तालियां फ्रेंच राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों के लिए थीं जो ठीक उनके पीछे थे. 

मैर्केल का हाथ और पुतिन की उंगली

Deutschland G20 Begrüßung der Teilnehmer durch Merkel
तस्वीर: Reuters/C. Barria

पुतिन और मैर्केल की मुलाकात को लेकर सोशल मीडिया में पहले से ही बड़ी उत्सुकता थी, तरह तरह के जोक भी शेयर किये जा रहे थे कि दोनों नेताओं में क्या बात हुई होगी. कांफ्रेंस हॉल में मैर्केल ने अपना हाथ उठाया तो ऐसा लगा जैसे वह कुछ फेंकना चाहती हों लेकिन पुतिन ने अपनी ऊंगली उठा कर अपने भाव प्रकट किए. जर्मन चांसलर बस पलक झपकाती रह गयीं. 

एनआर/एके (एएफपी)