1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोजिला बनाएगा सस्ते स्मार्टफोन

२४ फ़रवरी २०१४

वेब ब्राउजर बनाने वाली कंपनी मोजिला ने दावा किया है कि बहुत जल्द वह बाजार में मात्र 25 डॉलर का स्मार्टफोन लाएगी.

https://p.dw.com/p/1BEQ2
तस्वीर: picture-alliance/dpa

फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाले इस फोन से मोजिला बाजार में एप्पल और गूगल के वर्चस्व को चुनौती देने की तैयारी में है. स्पेन के बार्सेलोना शहर में चल रही चार दिवसीय मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में सोमवार को मोजिला ने सात नए उपकरणों को बाजार में लाने की घोषणा की. इनमें फायरफॉक्स ऑपरोटिंग सिस्टम का इस्तेमाल होगा. इन उपकरणों में चीनी कंपनी जेडटीई के स्मार्टफोन और टच टैबलेट भी होंगे.

दाम से टक्कर

मोजिला ने कम दाम के स्मार्टफोन बाजार में लाने के लिए सस्ते चिप बनाने वाली चीनी कंपनी स्प्रेडट्रम का हाथ थामा है. मोजिला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जे सलिवान ने कहा, "हम स्मार्टफोन की एक खास श्रृंखला लाने जा रहे हैं जिसकी कीमत मात्र 25 डॉलर (करीब 15000 रुपये) होगी. इससे दुनिया भर में और लोगों को ऑनलाइन आने का मौका मिलेगा."

फिलहाल बाजार में मौजूद स्मारटफोन काफी महंगे हैं. बाजार में गूगल और एप्पल के स्मार्टफोन छाए हुए हैं. अमेरिकी आईटी रिसर्च कंपनी गार्टनर के अनुसार पिछले साल गूगल के एंड्रॉयड फोनों ने स्मार्टफोन बाजार की कुल बिक्री के 78.4 फीसदी पर कब्जा किया जबकि 15.6 फीसदी स्मार्टफोन बिक्री एप्पल के नाम रही. सलिवान ने बताया, "फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम एक शानदार शुरुआत करने जा रहा है. हमने अपना पहला स्मार्टफोन जुलाई में बाजार में उतारा था, तब से हम 15 बाजारों में प्रसार कर चुके हैं."

यह तो शुरुआत है

सलिवान के मुताबिक दक्षिण अमेरिका और पूर्वी यूरोप में कई लोग अपने पुराने फोन के बजाय इन दिनों फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाले स्मार्टफोन इस्तेमाल कर रहे हैं. इनमें डाउनलोड करने और इंटरनेट के अन्य इस्तेमाल की सुविधा है. उन्होंने बताया कि पिछले साल उम्मीद से कहीं ज्यादा बिक्री हुई.

हालांकि वे यह भी कहते हैं कि 2013 तो शुरुआत भर थी. 2014 में मोजिला अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के जरिए ग्राहकों को औरों से अलग अनुभव देने जा रहा है. मोजिला के पार्टनर उपकरण की खूबियों पर काम कर रहे हैं. 2014 में ही स्पेन की प्रमुख कंपनी टेलेफोनिका फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम वाले फोन दक्षिण अमेरिका के और सात देशों में बेचेगी. हालांकि कंपनी ने इस बात के आंकड़े नहीं दिए कि जुलाई से अब तक उनके कितने स्मार्टफोन बिक चुके हैं.

कंपनी फायरफॉक्स ऑपरेटिंग सिस्टम का फोन, टचपैड और टेलीविजन के अलावा अन्य उपकरणों में भी विस्तार करने की योजना बना रही है. मोजिला ने जनवरी में पैनासोनिक के साथ भी एक सौदे पर दस्तखत किए हैं जिसके तहत जल्द ही बाजार में पैनासोनिक के इंटरनेट कनेक्टिविटी वाले टीवी सेट होंगे जिनमें फॉयरफॉक्स का इस्तेमाल होगा.

एसएफ/एमजी (एएफपी)

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी

और रिपोर्टें देखें