1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी और अमिताभ को सोनाक्षी का शुक्रिया

१९ जनवरी २०१५

बॉलीवुड अभिनेता और बीजेपी सांसद शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे कुश की शादी में चुनिंदा मेहमानों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अभिताभ बच्चन शामिल थे. बाद में अभिनेत्री बेटी सोनाक्षी सिन्हा ने मेहमानों का शुक्रिया अदा किया.

https://p.dw.com/p/1EMUj
तस्वीर: AP

प्रधानमंत्री मोदी ने फेरों के वक्त वहां मौजूद रहे. उन्होंने अपने पार्टी सहयोगी शत्रुघ्न सिन्हा को मिठाई खिलाई और वर वधू को आशीर्वाद दिया. इस महीने के शुरू में प्रधानमंत्री को अपने भाई की शादी का निमंत्रण देने गई दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर प्रधानमंत्री का शुक्रिया अदा किया. सोनाक्षी ने बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन और जया बच्चन को भी अपने भाई की शादी में शरीक होने के लिये शुक्रिया अदा किया.

इस मौके पर अमिताभ बच्चन का शरीक होना सिन्हा परिवार के लिए खास था. अमिताभ अपनी पत्नी जया बच्चन के साथ पहुंचे. शादी में उनके आने से खुश सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर तस्वीरें भी शेयर कीं. एक तस्वीर में शत्रुघ्न और अमिताभ एक दूसरे से बात करते दिख रहे हैं तो दूसरी तस्वीर में जया बच्चन के साथ हेमा मालिनी, टीना अंबानी, सोनाक्षी और पूनम ढिल्लो हैं.

सलामत रहे दोस्ताना

सोनाक्षी सिन्हा ने ट्विटर पर लिखा, "सलामत रहे दोस्ताना आपका. बच्चन अंकल और जया आंटी गर्मजोशी और खुशी देने के लिए धन्यवाद." अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा ने दोस्ताना फिल्म में साथ-साथ काम किया था. करीब तीन दशकों तक दोनों के बीच दूरियां बनी हुई थी. दोनों के बीच 2007 में उस समय दूरियां और बढ़ गई थीं जब शत्रुघ्न सिन्हा ने अभिषेक बच्चन की शादी के बाद अमिताभ की तरफ से भेजी गई मिठाई वापस भिजवा दी थी.

शत्रुघ्न सिंहा का कहना था, "जब बुलाया नहीं तो फिर मिठाई किस बात की. अमिताभ ने इसके जवाब में कहा था कि शादी में जिन लोगों को नहीं बुलाया गया, वो समझ लें कि वो मेरे दोस्त नहीं हैं." अमिताभ और शत्रुघ्न ने बॉम्बे टु गोआ, काला पत्थर, दोस्ताना, शान और नसीब जैसी फिल्मों में साथ काम किया है.

अमिताभ बच्चन और शत्रुघ्न सिन्हा के बीच रिश्तों की खटास पिछले वर्ष कुछ हद तक कम हुई. शत्रुघ्न सिन्हा पिछली दीपावली पर अमिताभ के बंगले जलसा में दी गई पार्टी में पूरे परिवार के साथ पहुंचे थे. इससे पहले शत्रुघ्न सिन्हा की बायपास सर्जरी के दौरान अमिताभ बच्चन उनसे मिलने के लिए गए थे.

एमजे/ओएसजे (वार्ता)