1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी का भोपाल कांड में सोनिया पर निशाना

१४ जून २०१०

गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने भोपाल गैस कांड में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर निशाना साधते हुए उनसे चुप्पी तोड़ने को कहा है. मोदी ने कहा कि सोनिया को बताना चाहिए कि इस मामले में कौन "मौत का सौदागर" रहा.

https://p.dw.com/p/NpuA
तस्वीर: UNI

मोदी ने इस मामले में सोनिया को निशाना बनाने के लिए उन्हीं की तीर का इस्तेमाल करने की कोशिश की है. सोनिया गांधी ने 2007 के गुजरात विधानसभा चुनाव में प्रचार के दौरान 2002 गुजरात कांड का हवाला देते हुए "मौत का सौदागर" मुहावरे का इस्तेमाल किया था. नरेंद्र मोदी के इस बयान पर कांग्रेस काफी नाराज है और आरोप लगा रही है कि मोदी निचले स्तर की राजनीति कर रहे हैं.

बिहार में बीजेपी की स्वाभिमान रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, "मैडम सोनिया गांधी, मैं आपसे एक सवाल करना चाहता हूं. देश चाहता है कि आप अपनी चुप्पी तोड़ें और बताएं कि भोपाल कांड में कौन मौत का सौदागर था." उन्होंने कहा कि सरकार के हर विज्ञापन में कांग्रेस अध्यक्ष की तस्वीर होती है और इसलिए उन्हें अपनी चुप्पी तोड़नी चाहिए.

Sonia Gandhi
तस्वीर: UNI

कांग्रेस ने मोदी पर आरोप लगाया है कि वह जान बूझ कर सोनिया गांधी के नाम को घसीट रहे हैं क्योंकि सोनिया हादसे के वक्त राजनीति में नहीं थीं. कांग्रेस प्रवक्ता जयंती नटराजन ने कहा, "नरेंद्र मोदी हमेशा से अड़चनों वाली, विभाजक और निचले स्तर की राजनीति करते हैं. हम उनके बयान को खारिज करते हैं." नटराजन ने कहा कि नरेंद्र मोदी हमेशा से इस तरह की राजनीति करते हैं. भोपाल कांड के 26 साल बाद सोनियाजी का नाम लेने का कोई मतलब नहीं है क्योंकि वह उस वक्त राजनीति में थी ही नहीं. उन्होंने कहा कि दरअसल बीजेपी को इस मुद्दे पर बहुत कुछ सफाई देने की जरूरत है.

कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि बीजेपी सरकार को बताना चाहिए कि उनकी सरकार ने उस अमेरिकी कानूनी बिंदु को क्यों माना कि वॉरेन एंडरसन को प्रत्यर्पित नहीं किया जा सकता. वॉरेन एंडरसन 1984 में यूनियन कार्बाइड के प्रमुख थे. उसी साल भोपाल में कंपनी की फैक्ट्री में गैस रिसाव हुआ था, जिसमें 15000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई थी.

मोदी जिस वक्त पटना में रैली को संबोधित कर रहे थे, उस वक्त भीषण गर्मी के बावजूद बहुत से लोग जमा थे. मोदी ने कहा कि यह अफसोस की बात है कि हादसे के इतने सालों बाद भी आरोप प्रत्यारोप का मामला चल रहा है. मोदी ने महंगाई के मुद्दे पर भी सोनिया गांधी की चुप्पी पर सवाल उठाए. मोदी ने कहा, "आप भी एक मां हैं. देश के बच्चे भूखे पेट रात में सो रहे हैं और भूख से मर रहे हैं."

मोदी ने आरोप लगाया कि एक ही परिवार के शासन की वजह से देश की स्थिति खराब से बदतर हो गई. मोदी बीजेपी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी में हिस्सा लेने पटना पहुंचे, जहां उनके पहुंचने से पहले उनकी सरकार के एक विज्ञापन ने खासा विवाद खड़ा कर दिया. गुजरात सरकार ने मुस्लिम महिलाओं के विकास को लेकर बिहार के अखबारों में इश्तेहार छपवाया था. बाद में पता चला कि इसमें तस्वीर कहीं और से उड़ा कर लगाई गई थी और विज्ञापन में जो महिलाएं दिख रही थीं, वे गुजरात की नहीं, बल्कि उत्तर प्रदेश के आजमगढ़ की थीं. इस मामले में बीजेपी की खासी किरकिरी हो चुकी है.

रिपोर्टः पीटीआई/ए जमाल

संपादनः ओ सिंह