1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी की हवेलियों पर सरकार ने जड़ा ताला

४ नवम्बर २०१०

आईपीएल की कमिश्नरी जाते ही ललित मोदी को मुसीबतों ने चारो तरफ से घेर लिया. पहले छापेमारी फिर लुकआऊट नोटिस जारी करने के बाद सरकार ने अब जयपुर में उनकी दो हवेलियों को सील कर दिया है. इन्हें मोदी ने चार साल पहले ही खरीदा था

https://p.dw.com/p/PxyK
तस्वीर: UNI

इंडियन प्रीमियर लीग की फ्रेंचाईजी देने के नाम पर गड़बड़ घोटाले करने के आरोप में फंसने के बाद आयकर अधिकारियों ने पहले देश भर में मोदी के ठिकानों पर छापे मारे, फिर पुलिस ने भगोड़ा साबित करने के लिए लुकआऊट नोटिस जारी किया और अब संपत्तियां सील करनी शुरू कर दी है.

समाचार एजेंसी पीटीआई के मुताबिक जयपुर नगर निगम ने ऐतिहासिक महत्व वाले आमेर किले में मौजूद मोदी की दोनों हवेलियों को अपने कब्जे में ले लिया है. नगर निगम के सहायक अधीक्षक लोकेश सोनावल ने बताया कि संरक्षित क्षेत्र में स्थित बैराठों की हवेली और छबरों की हवेली को मोदी ने नियमों के खिलाफ जाकर होटल में तब्दील कर दिया था.

Lalit Modi IPL
तस्वीर: AP

उन्होंने बताया कि मोदी और उनकी पत्नी मिनाल मोदी ने हेरिटेज सिटी कंस्ट्रक्शन प्राईवेट लिमिटेड के नाम से 2007 में इन दोनों हवेलियों को खरीदा था. कुछ समय बाद उन्होंने कंपनी का नाम बदल कर आनंद हेरिटेज होटल कर दिया. राज्य सरकार के आदेश पर नगर निगम ने इसके खिलाफ कार्रवाई कर दोनों हवेलियों को सील कर इनमें तैनात गार्डों को वहां से जाने को कह दिया.

मोदी ने राजस्थान में बीजेपी सरकार के कार्यकाल में इन हवेलियों को खरीदा था. उस समय वसुंधरा राजे सिंधिया की सरकार ने हवेलियों की खरीद को हरी झंडी दी थी.

मोदी इस समय देश से बाहर हैं और सुरक्षा कारणों का हवाला देकर फिलहाल स्वदेश लौटने से इंकार कर रहे हैं. इससे पहले पुलिस उनके खिलाफ देश के सभी हवाई अड्डों पर लुकआऊट नोटिस भी जारी कर चुकी है.

रिपोर्टः पीटीआई/ निर्मल

संपादनः एन रंजन

इस विषय पर और जानकारी को स्किप करें

इस विषय पर और जानकारी