1. कंटेंट पर जाएं
  2. मेन्यू पर जाएं
  3. डीडब्ल्यू की अन्य साइट देखें

मोदी के जबाव पर बीसीसीआई ने विशेष बैठक बुलाई

२० जून २०१०

आईपीएल के निलंबित कमिश्नर ललित मोदी के भारी भरकम जवाब के बाद बीसीसीआई ने एक विशेष बैठक बुलाई. बैठक में बोर्ड मोदी के जवाबों पर चर्चा करना चाहता है. मोदी ने एक नोटिस का जवाब 15,000 से ज्यादा पेज भर कर दिया है.

https://p.dw.com/p/Nxgw
तस्वीर: AP

ललित मोदी के जवाबी बाउंसर के बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने सभी अधिकारियों को विशेष बैठक में आने को कहा है. बोर्ड की यह विशेष बैठक तीन जुलाई को होगी. शनिवार को बीसीसीआई के एक अधिकारी ने कहा, ''स्पेशल जनरल मीटिंग तीन जुलाई को मुंबई में बुलाई गई है. इसमें मोदी के बीसीसीसीआई को दिए जवाबों पर बातचीत की जाएगी.''

आईपीएल में वित्तीय गड़बड़ी के आरोपों के बाद बीसीसीआई ने मोदी को तीन कारण बताओ नोटिस थमाए थे. मोदी तीनों को जबाव दे चुके हैं. आईपीएल में वित्तीय गड़बड़ियों को लेकर भेजे गए पहले कारण बताओ नोटिस का जबाव मोदी ने 15,000 से ज्यादा पन्नों में दिया. मोदी के वकील दावा कर चुके हैं कि इस भारी भरकम जबाव के बाद बोर्ड को ललित के खिलाफ सारे आरोप वापस लेने पड़ेंगे.

Lalit Modi IPL
तस्वीर: AP

मोदी को दूसरा नोटिस इंग्लैंड के वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष के आरोपों के बाद दिया गया. वेल्स क्रिकेट बोर्ड के चैयरमैन गिलेस क्लार्क ने आरोप लगाया कि मोदी इंग्लिश काउंटी को तोड़कर, इंग्लैंड में अपनी एक अलग लीग शुरू करना चाह रहे हैं. क्लार्क के मुताबिक निलंबित आईपीएल कमिश्नर ने इसके लिए खिलाड़ियों को बगावत करने के लिए भी उकसाया. मोदी ने 24 पन्नों में इसका जबाव दिया है.

तीसरे नोटिस में मोदी से प्रसारण और विज्ञापन संबंधी अधिकार बेचने पर सफाई मांगी गई थी. 50 पेज में इसका जबाव भी बोर्ड को दिया गया है. सूत्रों के मुताबिक मोदी ने अपने तीनों जबावों में कई कानूनी बातों का जिक्र किया है. जवाबी यॉर्कर में कुछ मुद्दे ऐसे भी हैं जिनमें मोदी ने गेंद बीसीसीआई के कुछ बड़े अधिकारियों के पाले में डाल दी है.

रिपोर्ट: एजेंसियां/ओ सिंह

संपादन: एन रंजन